लाठीचार्ज के खिलाफ संवैधानिक लड़ाई लड़ेगी भाजपा पटनाः बिहार के पटना में विधानसभा मार्चके दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज की गई थी. सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता घायल हुए थे और एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी, भाजपा ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है पार्टी तमाम संवैधानिक मोर्चों पर लड़ाई के लिए तैयार है. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया और एक जांच कमेटी भी गठित की गई. जांच के बाद कमेटी ने रिपोर्ट भी सौंप दी है.
ये भी पढ़ेंःWatch Video : देखिए किस तरह पटना में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर की लाठियों की बरसात, दिनभर होता रहा हंगामा
महागठबंधन सरकार को घेरने की तैयारी: भाजपा तमाम संवैधानिक मोर्चों पर महागठबंधन सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. पूरे घटनाक्रम को लेकर राज्यपाल को जहां ज्ञापन सौंपा गया है और जांच की मांग की गई है तो पार्टी की ओर से जांच कमेटी गठित की गई इसके अलावा महिलाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ महिला आयोग का दरवाजा खटखटाने की तैयारी की जा रही है. मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराया जा रहा है. अनुसूचित जाति जनजाति आयोग में भी पीड़ित पक्ष शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में हैं.
न्यायालय में भी परिवाद दायर:कानूनी तौर पर भी सरकार को घेरने के लिए भाजपा तैयारी कर चुकी है. न्यायालय में भी परिवाद दायर किया गया है तो अब मामला थाने तक पहुंच गया है, भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने तमाम वरीय पदाधिकारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जांच समिति में शामिल भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वो लाठीचार्ज की घटना से व्यथित हैं और पूरे घटनाक्रम को लेकर मानवाधिकार आयोग का दरवाजा भी खटखटाएंगे.
"हम लाठीचार्ज की घटना से व्यथित हैं और पूरे घटनाक्रम को लेकर मानवाधिकार आयोग का दरवाजा भी खटखटाएंगे"- मनोज तिवारी, सांसद, भाजपा
महिला आयोग जाएगीं भाजपा नेताःमहिला सदस्य सुनीता दुग्गल ने कहा कि महिलाओं के साथ बर्बर तरीके से पिटाई की गई कमर के ऊपर लाठियां बरसाई गई मामला बेहद संजीदा है और तमाम पीड़ित महिलाएं महिला आयोग जाएगीं. वहीं, भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि हमारे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को बुरी तरह से पीटा गया उन्होंने अपना परिचय दिया उसके बावजूद उन्हें लाठी-डंडों से मारा गया सांसद ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
"महिलाओं के साथ बर्बर तरीके से पिटाई की गई कमर के ऊपर लाठियां बरसाई गईं, मामला बेहद संजीदा है. सभी पीड़ित महिलाएं महिला आयोग जाएगीं"-सुनीता दुग्गल, सदस्य, जांच टीम
'राजनैतिक फायदा उठाना चाहेगी भाजपा': राजनीतिक विश्लेषक डॉ संजय कुमार का मानना है कि इस लड़ाई को भाजपा दूर तक ले जाएगी. तमाम संवैधानिक संस्थाओं के जरिए महागठबंधन सरकार को घेरने की कोशिश होगी. पार्टी पूरे घटनाक्रम का राजनैतिक फायदा भी उठाना चाहेगी.
क्या है पूरा मामला?: बता दें कि बीते 13 जुलाई को राजधानी पटना में सराकर की गलत नीतियों के खिलाफ बीजेपी के द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया था, जो पटना के गांधी मैदान से रामगुलाम चौक होते हुए पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचा. जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकना चाहा. इस दौरान कई घंटों तक बीजेपी सांसद, कार्यकर्ता और विधायकों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई. इसी बीच प्रदर्शकारी उग्र हो गए और पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठिचार्ज कर दिया. जिसमें कई बीजेपी कार्यकर्ता और नेता घायल हो गए. वहीं कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए. घटना में एक बीजेपी नेता की मौत भी हो गई. हांलाकि पटना पुलिस का कहना है कि बीजेपी नेता की मौत लाठीचार्ज से नहीं हुई बल्कि वो नेचुरल डेथ थी.