पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बिहार BJP लगातार बोल रही है कि उनकी पार्टी 13 सिटिंग सीटों पर चुनाव (BJP will contest on 13 sitting MLC seats) लड़ेगी. शेष बचे सीटों पर सहयोगी जेडीयू चुनाव लड़ेगी. हालाकि अभी तक इस मामले में जेडीयू की ओर से कुछ भी साफ नहीं किया गया है. जेडीयू की तरफ से 50-50 फार्मूले के तहत सीटों के बंटवारे की मांग की गई थी. लेकिन बीजेपी उसके लिए तैयार नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: महागठबंधन की कांग्रेस के बिना बैठक, RJD बोली- 'दमखम वाले उम्मीदवारों पर ही लगाएंगे दांव'
इस मामले में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि पार्टी की ओर से मंत्री विजय कुमार चौधरी को इसके लिए अधिकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जल्द ही इस पर फैसला ले लेंगी और उम्मीद करते हैं कि बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
बहरहाल चुनाव आयोग की ओर से अभी 24 सीटों को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है. चर्चा है कि बहुत जल्द ही चुनाव आयोग घोषणा करेगा. लेकिन अभी तक जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. हालांकि दोनों दल लगातार ये कहते आए हैं कि सीट बंटवारे पर कोई परेशानी नहीं है सब कुछ समय पर होगा. लेकिन जिस तरह से बीजेपी 13 सिटिंग सीट को हाथ से नहीं जाने देना चाहती उससे साफ लगता है कि बंटवारा आसान नहीं है.