बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थैले के सहारे बिहार के हर घर तक पहुंचेंगे PM मोदी , BJP का एक्शन प्लान तैयार - PM Garib Kalyan Anna Yojana in Bihar

मिशन 2024 की पटकथा अभी से लिखी जाने लगी है. भारतीय जनता पार्टी का एक्शन प्लान तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है. भाजपा भविष्य की राजनीति को थैले के सहारे साधने में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर..

PM Garib Kalyan Anna Yojana in Bihar
PM Garib Kalyan Anna Yojana in Bihar

By

Published : Aug 16, 2021, 6:03 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) भाजपा के लिए तुरुप का इक्का साबित होने वाली है. 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में पार्टी जुट गई है और पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को घर-घर तक पहुंचाने की योजना तैयार है. बिहार के 45 सांगठनिक जिलों में 16 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाना है.

यह भी पढ़ें-बिहार में 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' की शुरुआत, नित्यानंद राय ने किया शुभारंभ

हर गरीब के घर में थैले के सहारे पीएम मोदी एंट्री लेने को तैयार हैं. योजना के तहत गरीब परिवार को थैले में अनाज दिया जाएगा. बिहार में लगभग एक करोड़ 74 लाख 83 हजार कार्डधारी हैं और भाजपा की योजना हर घर तक थैला पहुंचाने की है. पार्टी बिहार के कुल लाभार्थी 8 करोड़ 71 लाख 16000 लोगों तक पहुंचना चाहती है.

देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों की चिंता करते हैं. प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट काल में गरीबों को भूखा नहीं रहने दिया और नवंबर माह तक अनाज मुफ्त दिया जा रहा है.- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

भाजपा कोटे के मंत्री और पदाधिकारी तमाम जिलों का दौरा करेंगे और कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यकर्ता बूथ स्तर तक नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे थैले को पहुंचाएंगे. परिवार में हर सदस्य के हिसाब से 5 किलो अनाज नवंबर माह तक मुफ्त दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबी से उठकर यहां तक पहुंचे हैं और उनसे बेहतर गरीबों का दर्द कोई नहीं समझ सकता. हम कार्डधारी परिवार के हर सदस्य को नवंबर माह तक 5 किलो अनाज मुफ्त देने जा रहे हैं. महामारी काल में हम नहीं चाहते कि लोग भुखमरी का सामना करें.-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की बिहार में सोमवार से शुरुआत हो चुकी है. भाजपा दफ्तर में इस दौरान उत्सवी माहौल देखने को मिला. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने योजना की विधिवत शुरुआत की.

बीजेपी (BJP) अब थैले के जरिए बिहार के निर्धन परिवारों के घरों पर दस्तक देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) की तस्वीर लगे थैले को बीजेपी ने अब गरीबों के बीच बांटना शुरू कर दिया है. बीजेपी का इसके पीछे तर्क है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली राशन को घरों तक लाने में कई लोगों को दिक्कत हो रही है. यह थैला इस परेशानी से लोगों को निजात देगा.

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर योजना की शुरुआत की जा रही है. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में काम के बदले अनाज योजना की शुरुआत की गई थी. अटल बिहारी वाजपेयी ने भी गरीबों की चिंता की थी और नरेंद्र मोदी भी गरीबों की चिंता कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार का वादा है कि हम भुखमरी के कारण महामारी के दौर में किसी को मरने नहीं देंगे.- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

थैले पर प्रधानमंत्री की तस्वीर है, स्थानीय सांसद, विधायक इसपर अपनी तस्वीर भी लगा सकेंगे. इसके लिए कई जिलों में पूरी तैयारी कर ली गई है. इस थैले में पार्टी के चुनाव चिह्न की तस्वीर और योजना का नाम भी लिखा गया है. इसके जरिये लोगों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न दिया जाता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोविड-19 महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराती है.

यह भी पढ़ें-'3 लाख कार्ड धारकों को मिला मुफ्त अनाज, हड़ताल का कोई असर नहीं'

यह भी पढ़ें-बिहार में मुफ्त में अनाज बांटेगी सरकार, पौने दो करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details