बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'पिछले सावन में सरकार से बाहर हुई थी BJP.. इस बार होगी बड़ी टूट', RJD का दावा - लैंड फॉर जॉब

देश की तमाम पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में जुट गईं हैं, पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी जीत सुनिश्चितक करने के लिए राजनीतिक हथकंडे अपनाने लगे हैं. वहीं विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी अपनी रणनीति के तहत विपक्ष को 2024 के पहले कमजोर करने की कोशिश में लगी है, इसी के तहत तेजस्वी यादव पर चार्जशीट किया गया है.

मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

By

Published : Jul 4, 2023, 2:35 PM IST

मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

पटनाःलैंड फॉर जॉब मामले में जिस तरह सेतेजस्वी यादवको भी चार्जशीट किया गया है, उसके बाद से ही बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी और उसकी तमाम सहयोगी पार्टियां ये कहने लगीं हैं कि ये सब विपक्षी एकता को कमजोर करने के लिए किया गया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस बार सावन में खुद बीजेपी ही बिहार में टूटने वाली है.

ये भी पढ़ेंःLand For Job Scam: 'विपक्षी एकजुटता में खड़े होने के कारण ही तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट'- ललन सिंह

ईडी और सीबीआई का हो रहा गलत उपयोग:राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने इसकी आशंका पहले ही जताई थी और बीजेपी ने जान बूझकर ऐसा करवाया है. लालू जी ने जिस तरह विपक्षी एकता की बैठक के बाद कहा था कि अब हम फिट हो गए हैं, मोदी को भी फीट कर देंगे ये उसी का एक रिएक्शन हुआ है. बीजेपी समझ गई है कि इस बार उसको विपक्ष गद्दी से बाहर करेगा. यही कारण है की अब धड़ल्ले से ईडी और सीबीआई का गलत उपयोग किया जा रहा है.

"जनता जानती है की भाजपा अब बीमार जनता पार्टी हो गई है और इसका इलाज करना जनता ठीक से जानती है. सावन में ही बीजेपी बिहार में सरकार से बाहर हुई थी और इस बार समझ लीजिए सावन 58 दिनों का है. इस बार बीजेपी पूरी तरह से टूटेगी जो लोग दूसरे पार्टी को तोड़ने का काम अन्य राज्यों के कर रहे हैं, बिहार में उसका बदला लिया जाएगा"- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

'बीजेपी में बौखलाहट है': मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये बात आप समझ लीजिए की बिहार से देश की राजनीति में बदलाव होता है बिहार के विपक्षी नेताओं ने सोच लिया है और इसको लेकर मुहिम भी चला रखा है. उसका असर देश भर में दिख रहा है. बीजेपी इसको लेकर बौखलाहट में है और गलत तरीके से ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details