बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट ने मानव श्रृंखला को दी हरी झंडी, BJP ने विपक्ष पर साधा निशाना

निखिल आनंद ने कोर्ट के फैसले को सच की जीत बताया. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से विपक्ष को जवाब मिल गया है. जल जीवन हरियाली आम लोगों से जुड़ा मुद्दा है, इस अभियान से लोगों के बीच सरकार जागरुकता फैला रही है.

patna
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद

By

Published : Jan 17, 2020, 6:55 PM IST

पटना: जल जीवन हरियाली को लेकर बनने वाली मानव श्रृंखला को पटना हाईकोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. पटना हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने इसका स्वागत करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया है.

19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर अब संशय की स्थिति पूरी तरह खत्म हो गई है. पटना हाईकोर्ट ने रिट याचिका खारिज कर दिया है. इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष राजनीति कर रहा है.

मानव श्रृंखला का लगा पोस्टर

सामाजिक मुद्दे पर बिहार सरकार का अभियान
बीजेपी नेता निखिल आनंद का कहना है कि एनडीए सरकार बिहार में सामाजिक चेतना के लिए कुरीतियों के खिलाफ लड़ रही है. जनसरोकार के मुद्दे पर मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. शराब, दहेज और बाल विवाह के खिलाफ सरकार ने अभियान छेड़ा है. पटना हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका को बीजेपी प्रवक्ता ने राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कोर्ट के फैसले से विपक्ष को मिला जवाब
निखिल आनंद ने कोर्ट के फैसले को सच की जीत बताया. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से विपक्ष को जवाब मिल गया है. जल जीवन हरियाली आम लोगों से जुड़ा मुद्दा है, इस अभियान से लोगों के बीच सरकार जागरुकता फैला रही है, लेकिन विपक्ष राजनीति कर रहा है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि लोगों को भड़का कर कोर्ट में रिट करवाया गया, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले से विपक्ष को जवाब मिल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details