पटना:विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) अब बिहार में भी कर मुक्त (टैक्स फ्री) कर दी गई है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में वित्त मंत्री सह बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने इसकी घोषणा की. इस फिल्म की चर्चा पूरे देश में हो रही है. प्रधानमंत्री ने भी कश्मीर फाइल्स की जमकर तारीफ की है. फिल्म को टैक्स फ्री करने के बिहार सरकार के फैसले का बीजेपी के विधायकों (BJP Welcomed Making The Kashmir Files Tax Free ) ने स्वागत किया है.
पढ़ें- बिहार में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म होगी कर मुक्त, उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा
बीजेपी ने सरकार के फैसले का किया स्वागत: बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (Hari Bhushan Thakur On The Kashmir Files) का कहना है कि बिहार सरकार का फैसला स्वागत योग्य है. देश में सांप्रदायिकता के नाम पर क्या कुछ हुआ है, जिस प्रकार से पलायन और नरसंहार हुआ उसका जीता जागता उदाहरण फिल्म कश्मीर फाइल्स है. पूरे देश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर देना चाहिए. आरजेडी इसका विरोध का कर रही है क्योंकि उसके पास कोई मुद्दा नहीं है.
"धर्मनिरपेक्षता के नाम पर क्या क्या हुआ देश में, किस तरह से विस्थापन और नरसंहार हुआ उसका जीता जागता दस्तावेज फिल्म कश्मीर फाइल्स है. हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए. पूरे देश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए. विस्थापन कैसे विभत्स तरीके से हुआ था सभी जानते हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. सिर्फ वोट के लिए राजनीति करते हैं. लेकिन जनता जग चुकी है अब सब ठीक हो जाएगा."- हरि भूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक
पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने को लेकर बोले कांग्रेस MLC- 'इससे कश्मीरी पंडितों का कोई फायदा नहीं'
बीजेपी की सभी भारतीयों से फिल्म देखने की अपील:वहीं बीजेपी विधायक अरुण शंकर का कहना है कि कई राज्यों में तो यह फिल्म पहले ही टैक्स फ्री हो चुकी है. बिहार में बाद में हुआ है जबकि यहां पहले हो जाना चाहिए था. विरोधियों के पास तो कोई मुद्दा नहीं है. राष्ट्र को कलंकित करने का जो काम विरोधियों ने किया था उसका जीता जागता नमूना फिल्म द कश्मीर फाइल्स में है. जिन लोगों में राष्ट्रवाद जिंदा है वैसे सभी लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए.
डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट: उपमुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, फिल्म द कश्मीर फाइल्स राष्ट्रवाद से प्रेरित फिल्म है. इस फिल्म में कश्मीर के तत्कालीन हालात एवं यथार्थों का सटीक चित्रण है. इस यथार्थवादी स्थिति की जानकारी आम लोगों को सुगमता से होनी चाहिए. द कश्मीर फाइल्स पूरे बिहार प्रदेश में टैक्स फ्री होगी, ताकि आम लोग इस फिल्म को सहजता और सुविधा से देख सकेंगे. बता दें कि इससे पहले ही कई राज्यों ने इस फिल्म को कर मुक्त कर दिया है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए उत्पीड़न की हकीकत को दिखाया गया है. इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं.
पढ़ें-BJP विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी 'द कश्मीर फाइल्स', कहा- 'फिल्म में दिखाई गई कश्मीर की वास्तविकता'
कश्मीरी पंडितों की कहानी पर बनी है फिल्म:बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों की कहानी को दर्शाती है. जिन्हें आतंकवादियों की वजह से अपना घर छोड़कर पलायन होने को मजबूर होना पड़ा था. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की इंतहा को सबके सामने लेकर आई है. फिल्म में इतने भावुक दृश्य हैं कि दर्शक इसे देखकर रो पड़ रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय को भी सभी की सरहाना मिल रही है. इस फिल्म में दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती के अलावा पल्लवी जोशी, अमान इकबाल, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडेलकर, भाशा सुम्बली, मृणाल कुलकर्णी और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय किया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP