पटना:बिहार विधाननसभा चुनाव 2020 (bihar assembly election 2020) में बीजेपी ने एलजेपी को कड़ा संदेश दिया है. बीजेपी ने साफ-साफ कहा है कि बिहार चुनाव में जिन दलों के साथ गठबंधन है सिर्फ वहीं पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के नामों का इस्तेमाल कर सकते हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी ने चिराग पासवान को साफ संदेश दिया है.
एनडीए से बाहर हो गए हैं चिराग :दरअसल, चिराग पासवान बिहार एनडीए से बाहर हो गए हैं, लेकिन वे बार-बार कह रहे हैं कि बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी. चिराग कह रहे हैं कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. मंगलवार को एनडीए ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि बिहार चुनाव में किसी भी किस्म से बीजेपी का नाम नहीं लेंगे, क्योंकि दोनों ही पार्टियां अलग-अलग दमखम दिखा रही हैं.