बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी का चिराग को कड़ा संदेश- 'NDA के 4 दल ही PM की फोटो का इस्तेमाल करेंगे'

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP state president Sanjay Jaiswal) ने कहा कि उनकी पार्टी के किसी बैनर, पोस्टर या भाषण में पीएम मोदी और बीजेपी का नाम नहीं लिया जाना चाहिए. जब कोई पार्टी एनडीए से अलग हो गई है, तो उसे किसी भी किस्म से पीएम मोदी के नाम को यूज करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर

चिराग
चिराग

By

Published : Oct 6, 2020, 6:06 PM IST

Updated : May 14, 2022, 11:49 AM IST

पटना:बिहार विधाननसभा चुनाव 2020 (bihar assembly election 2020) में बीजेपी ने एलजेपी को कड़ा संदेश दिया है. बीजेपी ने साफ-साफ कहा है कि बिहार चुनाव में जिन दलों के साथ गठबंधन है सिर्फ वहीं पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के नामों का इस्तेमाल कर सकते हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी ने चिराग पासवान को साफ संदेश दिया है.

एनडीए से बाहर हो गए हैं चिराग :दरअसल, चिराग पासवान बिहार एनडीए से बाहर हो गए हैं, लेकिन वे बार-बार कह रहे हैं कि बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी. चिराग कह रहे हैं कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. मंगलवार को एनडीए ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि बिहार चुनाव में किसी भी किस्म से बीजेपी का नाम नहीं लेंगे, क्योंकि दोनों ही पार्टियां अलग-अलग दमखम दिखा रही हैं.

चुनाव आयोग कर सकता है कार्रवाई : बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के किसी बैनर, पोस्टर या भाषण में पीएम मोदी और बीजेपी का नाम नहीं लिया जाना चाहिए. जब कोई पार्टी एनडीए से अलग हो गई है, तो उसे किसी भी किस्म से पीएम मोदी के नाम को यूज करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अगर कोई इस्तेमाल करता है, तो चुनाव आयोग उस पर कार्रवाई कर सकता है.

एलजेपी के साथ किसी किस्म का गठबंधन नहीं गौरतलब है कि एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा था कि वे पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अपना नेता मानते हैं, इसलिए वह उनके नाम पर वोट मांगेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ने चिराग के इस बयान पर साफ-साफ संदेश दे दिया है कि एलजेपी के साथ बिहार में उनका किसी किस्म का गठबंधन नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 14, 2022, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details