उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना:लैंड फॉर जॉब स्कैम(Land For Job Scam) में फंसे लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी की दबिश लगातार बढ़ती जा रही है. 15 मार्च को इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों की दिल्ली की अदालत में पेशी होगी. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी सीबीआई का नोटिस मिला हुआ है. इन सब के बीच सोमवार को तेजस्वी दिल्ली से पटना लौटे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने फिर दोहराया कहा कि वह और उनका परिवार डरने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें:Washing Powder BJP: 'ED-CBI के दागों की सफाई चुटकी में', रोहिणी आचार्य ने फिर बोला भाजपा पर हमला
'हार के डर से बौखला गई है बीजेपी':बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में शामिल होने पटना आए डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई अगर हो रही है तो कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी डर गई है, जो बात हम शुरू से कह रहे हैं. बीजेपी नेताओं को लग रहा है कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर वह चुनाव जीत जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. बिहार में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.
"सीबीआई-ईडी की जांच और पूछताछ को भाजपा के लोग जिस तरह से प्रचारित और प्रसारित करवा रहे हैं और झूठी अफवाह उड़ाने का काम कर रहे हैं, हम तो चैलेंज देते हैं कि जो सामान या जो पैसे या जो मामले के बारे में कहा गया है, उसको सत्यापित करके दिखा दें. भारतीय जनता पार्टी क्या क्या कर रही है, सब कुछ जनता के सामने है. हमने ट्वीट करके सारी बातों को रख दिया था कि क्या कुछ हुआ है, किस तरह से पूछताछ की गई है"- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार