गृह विभाग का बजट पास बीजेपी ने किया वाॅक आउट पटना: बिहार की राजधानी पटना में बजट सत्र को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. मंगलवार को गृह विभाग का बजट पेश किया गया, लेकिन विपक्ष ने सदन से वाॅक आउट कर (BJP walks out on Home Department budget) दिया. बिहार में विधि व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति पर भाजपा के सदस्य सवाल करना चाहते थे. बीजेप का आरोप है कि अपराध पर बहस करने से सरकार पीछे भाग रही है. सदन में भी बहस कराने को लेकर सरकार का रुख नकारात्मक है. गृह विभाग के बजट पर भाजपा सदन में बहस करना चाहती थी, लेकिन बिना बहस के ही बजट पास कर दिया गया. सरकार के इसी रुख से नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी ने सदन से वाकआउट किया.
ये भी पढ़ेंः Bihar Budget Session: तारकिशोर प्रसाद बोले- 'सरकार अभ्यर्थियों को कर रही बेवजह परेशान'
बिना बहस पास हुआ गृह विभाग का बजटः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही गृह विभाग है. सदन में गृह विभाग के बजट पर बहस होनी थी, लेकिन बिना बहस के ही बजट पेश किया गया. सरकार की ओर से बहस से इंकार कर दिया गया. इस पर विपक्ष ने नाराजगी जताई. उनका कहना था कि बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा बहस के लिए समय चाहती थी, लेकिन अध्यक्ष ने मांग को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद नाराज भाजपा विधायकों ने सदन बजट का बहिष्कार कर दिया. विधानसभा के लंबे कार्यकाल में पहली बार ऐसा हो रहा कि गृह विभाग के बजट पर बहस नहीं हो रही.
बहस से भाग रही सरकारःनेता प्रतिपक्षविजय सिन्हा ने कहा कि गृह विभाग के बजट पर बहस होने चाहिए, लेकिन येलोग बहस से भागते हैं. कार्य मंत्रणा की बैठक में एकतरफा निर्णय लिया गया. पूरे बिहार में कानून व्यवस्था फेल है. हत्या, बलात्कार, अपहरण चरम पर है. सीएम को इन सभी विषयों पर जवाब देना चाहिए. इनके भ्रष्टाचारी उपमुख्यमंत्री पर भी जवाब दें. यहां गृह विभाग के बजट पर ही बहस बंद करा दी गई. हम इसकी घोर निंदा करते हैं. सरकार हमारी बात को अनदेखा कर रही. गृह विभाग और सामान्य प्रशासन को गिलोटिन में डाल दिया गया और सरकार ने दोनों विभाग पर बहस नहीं कराई.
"सरकार बहस से भाग रही है. कार्य मंत्रणा की बैठक में एकतरफा निर्णय. पूरे बिहार में कानून व्यवस्था फेल है. हत्या, बलात्कार, अपहरण चरम पर है. मुख्यमंत्री को हर विषय पर जवाब देना चाहिए. हाल के कुछ वर्षों में यह पहला मौका है जब गृह विभाग के बजट पर पर चर्चा नहीं की गई है और गिलोटिन में डाल दिया गया" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष