बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lathi Charge On BJP Leaders: 'जिस एमपी का टिकट कटने वाला हो, उसने खुद पर लाठी चार्ज करवा लिया हो'- RJD ने ली चुटकी - जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार

विधानसभा घेराव कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बिहार पुलिस के जवानों ने लाठीचार्ज किया. तेजस्वी पर चार्जशीट और नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला था. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. लाठीचार्ज के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. विधान परिषद सत्र में हिस्सा लेने आए राजद और जदयू के विधान पार्षदों ने भाजपा पर हमला बोला है. पढ़ें, विस्तार से.

Lathi Charge On BJP Leaders
Lathi Charge On BJP Leaders

By

Published : Jul 13, 2023, 3:33 PM IST

लाठीचार्ज पर महागठबंधन नेताओं की प्रतिक्रिया.

पटना: तेजस्वी पर चार्जशीट और शिक्षकों के मुद्दे पर बीजेपी आज गुरुवार को गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. गुरुवार को विधान परिषद सत्र में हिस्सा लेने आए सत्तारूढ़ दल राजद और जदयू के विधान पार्षदों ने बीजेपी पर हमला बोला. आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि क्या पता टिकट पाने के लिए बीजेपी के सांसद ने खुद से अपने ऊपर लाठी चार्ज करवा लिया हो.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Vidhan Sabha Gherao : सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल.. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

"मुझे यह नहीं पता कि किस एमपी के ऊपर लाठी चार्ज हुआ है. लेकिन ये भी तो हो सकता है कि जिस एमपी का टिकट कटने वाला हो, उन्होंने अपने ऊपर लाठी चार्ज करवा लिया हो."- सुनील कुमार सिंह, राजद MLC

सम्राट पर चुटकी लीः वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं जाने पर लाठीचार्ज हुआ है तो यह चिंतनीय है. लेकिन, डाक बंगला चौराहे तो प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है. कानून का पालन सबको करना होगा. उन्होंने सम्राट चौधरी पर चुटकी लेते हुए कहा कि मान लेते हैं कि कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री लेकर के आए हैं, लेकिन राजनीति में फर्जी डिग्री लेकर नहीं आ सकते. कानून का सम्मान सबको करना होगा.

कानून का पालन करना चाहिए: नीरज कुमार ने यह भी कहा कि बीजेपी ने विधायिका का बहिष्कार कर के अपनी पार्टी के कार्यक्रम में शिक्षकों के सवाल को उठाने का दावा किया है. नीरज कुमार ने कहा कि उनको जो जानकारी मिल रही है कि शिक्षकों ने भाजपा पर पूर्ण रूप से अविश्वास किया है. उन्होंने कहा कि कानून का पालन सबको करना चाहिए. जब बीजेपी सत्ता में थी तो उस समय भी कानून समझती थी. आज भी कानून समझना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details