पटना:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरीने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये सरकार युवा और किसान विरोधी है. 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार की बात करने वाली सरकार युवाओं को हक मांगने पर पीटती है. आंदोलनरत शिक्षकों पर पुलिस लाठीचार्ज करती है. ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते हमने तय किया है कि गुरुवार को विधानसभा मार्च निकालेंगे और सरकार को जगाएंगे. उन्होंने बताया कि इस मार्च में हजारों की तादाद में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Sushil Modi : 'शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर है विधानसभा मार्च, ज्यादा से ज्यादा लोग हों शामिल'
"गुरुवार को बीजेपी का विधानसभा मार्च होगा. इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी. युवा रोजगार के लिए सड़कों पर हैं और सरकार आंदोलनरत शिक्षकों को डराने और धमकाने का काम कर रही है लेकिन कोई डरने वाला नहीं है"-सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
सुशील मोदी ने की अपील: उधर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी आह्वान किया कि शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा की ओर से गुरुवार 13 जुलाई को आहुत विधान सभा मार्च में लोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, ताकि अहंकारी सत्ता को जनता की भावना और संगठित शक्ति का एहसास कराया जा सके. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, वह धोखा साबित हुआ. 50 बैठकों के बाद एक भी युवा को नौकरी क्यों नहीं मिली?
युवा को पीटने वाली सरकार नहीं चलेगी:बीजेपी का आरोप है कि 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा करके बिहार सरकार बार-बार युवाओं को लाठी से पिटवा रही है. ये सरकार बहुत दिनों तक नहीं चलेगी. रोजगार के अलावे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी हल्ला बोल करेगी.