बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में BJP ने शुरू किया 'मिशन सवा करोड़', अकेले दम पर सरकार बनाने की कवायद! - nityanand roy

सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा दूसरी पार्टियों से अलग है. भाजपा समाज के सबसे निचले तबके के लिए काम करती है.

सदस्यता अभियान कार्यक्रम

By

Published : Jul 6, 2019, 5:13 PM IST

पटना:लोकसभा चुनाव में बिहार में मिली अपार जीत के बाद भाजपा काफी उत्साहित दिख रही है. 2020 में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा की इस कोशिश में लगी है कि उसे बिहार में अकेले बहुमत मिल जाए. इसके लिए पार्टी ने मिशन 2020 के तहत लक्ष्य भी निर्धारित किया है.

सदस्यता अभियान कार्यक्रम

भाजपा ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. जिसमें रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस और चिकित्सकों को शामिल किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुराने स्वयंसेवकों को पार्टी ने सम्मानित भी किया.

'समाज के निचले तबके की मदद पार्टी का लक्ष्य'
मौके पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा दूसरी पार्टियों से अलग है. भाजपा समाज के सबसे निचले तबके के लिए काम करती है. जिससे उन्हें लाभ मिले. निचले तबके के लोगों को मदद पहुंचाना भाजपा का मकसद है. वहीं, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि बिहार में भाजपा के एक करोड़ सदस्य हैं, जिसे बढ़ाकर सवा करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. जाहिर है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में अकेले बहुमत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी.

नित्यानंद राय और भूपेंद्र यादव

पर्यावरण बचाओ का संदेश दे रही भाजपा
भूपेंद्र यादव ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे और नए सदस्य बनाएंगे. हर एक नए सदस्य को पांच पेड़ लगाकर सदस्यता लेनी होगी. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के भी टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल बिहार में एक करोड़ सदस्य हैं, इसे बढ़ाकर सवा करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details