बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बापू के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए BJP की 'गांधी संकल्प यात्रा' शुरू

इस साल पूरा देश गांधीजी की 150वीं जयंती मना रहा है. केंद्र सरकार बापू की 150वीं जयंती को बड़े स्तर पर धूमधाम से मनाने में लगी हुई है.

बीजेपी ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा

By

Published : Nov 8, 2019, 5:08 PM IST

पटना:जिले के मसौढ़ी स्थित गांधी मैदान से शुक्रवार को गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई. बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी शुरुआत की. सांसद रामकृपाल यादव इसकी अगुवाई करते नजर आए. मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आमलोग मौजूद रहे.

हाथ में झंडा लिए नजर आए रामकृपाल यादव

यात्रा के दौरान रामकृपाल यादव ने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा का मुख्य लक्ष्य महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है. रामकृपाल यादव ने कहा कि गांधीजी के विचारों में एक अद्भुत सी शक्ति है. अगर देश का हर इंसान उन विचारों को अपने जीवन में उतार ले, तो देश की तरक्की और भी तीव्र गति से होगी.

बोले रामकृपाल यादव

यह भी पढ़ें:मांझी ने फिर बदला पाला, महागठबंधन से हुए अलग

150 किमी पैदल यात्रा निकाली
बता दें कि यह यात्रा कुल 150 किमी पैदल दूरी तय करेगी. बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता रोजाना 15 किमी पैदल चलकर गांधी के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का काम करेंगे. गौरतलब है कि इस साल पूरा देश गांधीजी की 150वीं जयंती मना रहा है. केंद्र सरकार बापू की 150वीं जयंती को बड़े स्तर पर धूमधाम से मनाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details