योगेंद्र पासवान, भाजपा प्रवक्ता. पटना: जनता दल यूनाइटेड 26 नवंबर को पटना के वेटरनरी कॉलेज में भीम संसद का आयोजन कर रहा है. दलितों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से जनता दल यूनाइटेड ने सभी जिलों में भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था. अब भीम संसद का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जदयू पर निशाना साधा.
दलितों के लिए बिहार में कुछ नहीं कियाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज 22 नवंबर को भाजपा के प्रवक्ता योगेंद्र पासवान और बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अजीत चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता दल यूनाइटेड पर निशाना साधा. योगेंद्र पासवान ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड दलित समाज को एकजुट करने का नाटक कर रहा है. जो कहीं से भी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों के लिए बिहार में कुछ नहीं किया है.
"जिस पार्टी के नेता दलितों को सदन के अंदर अपमानित करने का काम कर रहे हैं, उसी पार्टी के लोग दलित प्रेम का ढोंग करने जा रहे हैं. जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित करने का काम किया था, उसे पूरे बिहार के दलित समाज के लोगों ने देखा है. यह दृश्य दलित समाज के लोग कभी भी भूल नहीं सकते हैं."- योगेंद्र पासवान, भाजपा प्रवक्ता
टोला सेवकों का बुलाया जा रहाः योगेंद्र पासवान ने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाइटेड के द्वारा जो भीम संसद की जा रही है, उसमें बिहार सरकार के अंतर्गत कम कर रहे टोला सेवकों को बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दलित समाज के लोग ने देखा है कि किस तरह से पूर्ण शराबबंदी के बहाने नीतीश कुमार ने दलितों को जेल भेजने का काम किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार दलित समाज के लिए कई योजना लाकर उसे आगे बढ़ने का काम की है.
घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं नीतीश: बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी बिहार में दलित कल्याण के लिए कोई काम नहीं किए हैं. अब घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रहे हैं. दलितों के बीच जाकर उनके नेता कहते हैं कि सबसे बड़े दलित के हितैषी हैं, लेकिन दलित समाज के लोग यह जानते हैं कि उनका हितैषी कौन है. नीतीश कुमार के मन में दलितों के लिए कितना प्रेम है यह बिहार विधानसभा में ही पता चल चुका है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार को योगी नहीं अंबेडकर मॉडल की जरूरत'... JDU भीम संवाद में बोले नीरज कुमार
इसे भी पढ़ेंः 'महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के बजाए धर्म पर सियासत कर रही BJP'- बक्सर में बोले अशोक चौधरी
इसे भी पढ़ेंः Sushil Kumar Modi : 'कर्पूरी चर्चा और भीम संवाद के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे नीतीश कुमार' .. सुशील मोदी का CM पर आरोप