बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का तेजस्वी से सवाल- पंजाब में हुए वैक्सीन घोटाले पर क्यों हैं चुप - Corona Vaccination

पंजाब में वैक्सीन घोटाला प्रकाश में आया है. इसे लेकर बीजेपी महागठबंधन के नेताओं पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि पंजाब में हुए वैक्सीन स्कैम मामले में तेजस्वी क्यों चुप हैं?

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Jun 7, 2021, 6:00 PM IST

पटना: पूरे देश में सरकार तेजी से वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) करा रही है. इस बीच पंजाब में वैक्सीन घोटाला (Vaccine Scam) प्रकाश में आया है.

BJP प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने इसे लेकर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी पर सवाल उठाया है. BJP प्रवक्ता डॉ. सिंह ने कहा कि पंजाब में हुए वैक्सीन स्कैम मामले में तेजस्वी क्यों चुप हैं?

यह भी पढ़ें:Corona Vaccination: जानिये बिहार में कहां वैक्सीन लेने पर मिलता है सोने का सिक्का और अन्य इनाम

सरकार ने वैक्सीनेशन को दी है प्राथमिकता
बता दें कि कोरोना संकट काल में वैक्सीनेशन सरकार की प्राथमिकता की सूची में सबसे ऊपर है. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है. इसी क्रम में कुछ राज्यों में आम लोगों को वैक्सीन दी जा रही हैं. वहीं, पंजाब में वैक्सीन के जरिए कमाई का मामला सामने आया है.

पंजाब की सरकार ने 400 रुपए की वैक्सीन अस्पतालों को 10 से 60 रुपए में उपलब्ध कराया. अस्पताल प्रबंधन आम लोगों को 1,560 रुपए में वैक्सीन मुहैया करा रहा है.- डॉक्टर राम सागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

यह भी पढ़ें:Patna Corona Update: कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगी ब्रेक, जानें कुल एक्टिव मरीजों की संख्या

तेजस्वी पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब में हुए घोटाले पर तेजस्वी यादव चुप क्यों हैं? क्या वैक्सीन घोटाले में संलिप्त लोगों को तेजस विमान समर्थन दे रहे हैं, राजद को यह भी बताना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details