पटना:सरकार की ओर से विधायकों के फंड दिए जाने के बाद तेजस्वी यादव आज पहली बार विपक्षी पार्टी के विधायकों के साथ वर्चुअल तरीके से बैठक करने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव के इस बैठक को लेकर भले ही महागठबंधन के नेता काफी खुश दिख रहे हों. लेकिन एनडीए के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. रामसागर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी नेता प्रतिपक्ष नकारात्मक राजनीति करते हैं, जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी टेलीस्कोपिक और नकारात्मक राजनीति को छोड़ कोरोना काल में सरकार का साथ दें. महागठबंधन के नेताओं से वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करते हैं. उन्हें इस दौरान कोरोना टीकाकरण की बात भी करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लें.