बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Politics on Buxar Issue: अंबेडकर प्रतिमा धोने पर घमासान, BJP बोली- 'अश्विनी चौबे से घृणा करना शर्मनाक' - Etv Bharat Bihar

Bihar Politics बिहार के बक्सर में अंबेडकर की प्रतिमा धोने का मामला सियासत रूप ले लिया है. इसको लेकर लगातार RJD पर निशाना साधा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के धरना के बाद प्रतिमा धोने को लेकर BJP ने RJD पर निशाना साधा. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्याज-लहसुन नहीं खाने वाले सात्विक लोग से घृणा किया गया है. इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 15, 2023, 5:50 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

पटनाः बिहार के बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे धरना (Union minister Ashwini Choubey strike in Buxar) पर बैठे थे. जिसके बाद राजद के नेताओ नें अंबेडकर की प्रतिमा को गंगाजल से धो दिया था. इसके बाद बिहार में सिसायी घमासान मचा हुआ है. BJP लगातार RJD के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि इस तरह का काम करना बहुत ही गलत है. अश्विनी चौबे एक सात्विक व्यक्ति हैं. वे प्याज लहसुन तक नहीं खाते फिर भी उनसे घृणा किया गया है. इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः'सत्ता पोषित गुंडों ने मुझ पर हमला किया', सुरक्षा में सेंध का आरोप लगाकर बरसे अश्विनी चौबे

"अश्विनी चौबे सात्विक व्यक्ति हैं, जो प्याज लहसुन तक नहीं खाते हैं. और वो व्यक्ति बक्सर में आंबेडकर के प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे थे. राजद के कार्यकर्ता ने जल से प्रतिमा को धोया है. RJD ने आंबेडकर साहेब के लिए क्या किया? आज ऐसा काम करके क्या दिखाना चाहते हैं. यह बहुत ही शर्मनाक है. इस मामले में प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए."- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

बक्सर पुलिस करे कार्रवाईःबीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि वैसे राजद कार्यकर्ता जिन्होंने आंबेडकर की मूर्ति को धोया है. बक्सर पुलिस को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. हम मांग करते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल के उस कार्यकर्ता की गिरफ्तारी सरकार करवाएं. कहा कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सात्विक आदमी है. वे अपनी मांग को लेकर आंबेडकर मूर्ति के नीचे धरना पर बैठे थे. उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जो काम किया है वह शर्मनाक है.

सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयासः प्रेम ने कहा कि हर आदमी का हक है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे प्रदर्शन करें. वही काम केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया था. बावजूद इसके राजद के लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अंबेडकर मूर्ति को जल से धोया है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. बाबा साहब आंबेडकर के लिए भारतीय जनता पार्टी क्या कुछ नहीं किया है. बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न भी उसी समय में मिला जब एनडीए की सरकार थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details