BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल पटनाः बिहार में यूरिया की किल्लत (Urea shortage in Bihar) को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जहां यूरिया पर 1900 रुपए से ज्यादा रुपए सब्सिडी देती है. वहीं राज्य सरकार यूरिया का वितरण ठीक से नहीं कर रही है. जिससे किसानों को लगातार समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. कृषि मंत्री लगातार मीडिया में आकर झूठ बोलते हैं. जबकि बिहार में 15 लाख से ज्यादा यूरिया की बोरियां अभी भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेंःNitish Samadhan Yatra : गया दौरे पर नीतीश कुमार, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM
"केंद्र सरकार लगातार बिहार के किसानों के लिए काम कर रही है. सरकार किसानों के लिए 1900 रुपए सब्सिडी देकर खाद उपलब्ध कर रही है. फिर भी कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह मीडिया में आकर झूठा आरोप लगा रहे हैं. उनके कहने पर IAS अधिकारी भी झूठ बोल रहे हैं. बिहार में खाद की कोई किल्लत नहीं है."-संजय जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
अधिकारी भी सफेद झूठ बोल रहेः संजय जयसवाल ने कहा कि सिर्फ कृषि मंत्री ही नहीं बल्कि कृषि विभाग के अधिकारी भी यूरिया के मामले में सफेद झूठ बोल रहे हैं. जो वर्तमान सरकार सिखाती है, अधिकारी वही काम कर रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि बिहार में खाद कि कहीं से कोई कमी नहीं है. केंद्र सरकार लगातार बिहार के किसानों के लिए खाद समय-समय पर दे रही है. संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय को बढ़ाने को लेकर योजना चला रही है.
किसानों को परेशानीःसंजय ने कहा कि बिहार सरकार किसानों को परेशान करने में लगी है. कहीं न कहीं बिहार के किसान यह जानते हैं कि किस तरह से जानबूझकर रवी मौसम में यूरिया की किल्लत राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है. इसको लेकर अगर कोई जिम्मेदार है तो वह राज्य की सरकार है. अधिकारी कालाबाजारी के मामले को लीपापोती करने में लगे हैं. राज्य की जनता सब जानती है कि किसानों के लिए जो यूरिया केंद्र सरकार भेज रही है, वह कहां जा रही है.