बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फ्यूज बल्ब इकठ्ठा कर बिहार में राजनीति नहीं कर सकते यशवंत सिन्हा : BJP - statement of nikhil anand

बीजेपी ने पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के दौरे पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि उन्हें 30 साल बाद बिहार की याद आयी है. जनता उनसे सवाल जरूर पूछेगी.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट
पटना से कुंदन की रिपोर्ट

By

Published : Jul 7, 2020, 9:15 PM IST

पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा बिहार में तीसरे मोर्चे की कवायद करने के लिए दौरे पर निकल चुके हैं. वो 15 जुलाई तक बिहार के विभिन्न जिलों में दौरा कर कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलेंगे. यशवंत सिन्हा के इस दौरे पर बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसा और कहा कि वो दशकों बाद बिहार में राजनीति करने पहुंचे हैं. वो फिर से बिहार में राजनीतिक जमीन खोज रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि 30 साल बाद उनको फिर से बिहार की याद आई है. बिहार में आकर सारे वैसे राजनेताओं को इकट्ठा करने लगे हैं, जिनकी जनता के बीच कुछ भी पूछ नहीं है. उन्होंने कहा कि कितने भी फ्यूज बल्ब को एक जगह कर लीजिए, एलईडी की तरह लाइट नहीं हो सकती. बीजेपी एलईडी लाइट है और यशवंत सिन्हा बिहार में फ्यूज बल्ब को इकट्ठा कर रहे हैं. इससे बीजेपी या एनडीए गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

रिजेक्ट करेगी बिहार की जनता
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जनता उनसे जरूर पूछेगी कि वो इतने दिन कहां थे और आज यहां क्या करने आये हैं. यशवंत सिन्हा राजनीति में पूरी तरह लुट-पिट चुके हैं और अपनी राजनीतिक जमींन को तलाश रहे है. जनता जानती है कि वो किस तरह के राजनेता रहे हैं. राज्य की जनता उन्हें या उनके गठबंधन में शामिल होने वाले राजनेताओं को रिजेक्ट करने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details