पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोलने वाले अपने विधान पार्षद टुन्ना पांडेय (Tunna Pandey) को बीजेपी ने निलंबित कर दिया है. टुन्ना पांडेय द्वारा नीतीश पर किए गए हमले के चलते एनडीए में तनाव बढ़ गया था. जदयू ने बीजेपी से टुन्ना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
यह भी पढ़ें-पहले शहाबुद्दीन अब टुन्ना टुन्ना पांडेय, 'परिस्थितियों के CM' वाले बयान के बाद नीतीश से डर रहे बीजेपी MLC
बीजेपी ने टुन्ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. टुन्ना पांडेय ने नोटिस का जवाब नहीं दिया. बीजेपी द्वारा पूछे गए सवालों को नजरअंदाज कर वो शहाबुद्दीन के बेटे से मिलने चले गए. पार्टी ने इसे अनुशासन हीनता मानते हुए टुन्ना पर गाज गिरा दी. बीजेपी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की सिफारिश की. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने टुन्ना को निलंबित कर दिया.
बीजेपी द्वारा जारी निलंबन पत्र. पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी अनुशासनहीनता
"टुन्ना पांडेय को निलंबित किया जाना यह स्पष्ट संदेश है कि किसी भी हालत में पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी तरह की गलत बयानबाजी या पेपरबाजी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. चाहे वो कितने भी बड़े नेता क्यों न हों. 10 दिन का समय भी दिया गया है. अगर उचित जवाब नहीं मिला तो टुन्ना पांडेय पर और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है." विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी
बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा का बयान. टुन्ना ने कहा नीतीश नहीं रखते मुख्यमंत्री बनने की क्षमता
गौरतलब है कि सिवान से बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने एक बार फिर कहा कि, 'नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि, शहाबुद्दीन ने गलत थोड़े कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के सीएम हैं. पिछली दफा दूसरे नंबर की पार्टी के नेता थे फिर भी मुख्यमंत्री बने. इस बार तीसरे नंबर पर चले गये फिर भी मुख्यमंत्री बने.
''वे (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनने की क्षमता रखते हैं क्या? चुनाव लड़कर विधायक बने हैं क्या? वे भाग्यशाली हैं कि तीसरे नंबर पर जाने के बाद भी मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में क्या कहा जाए? क्या वे परिस्थितियों के मुख्यमंत्री नहीं हैं?' -टुन्ना पांडेय, बीजेपी एलएलसी
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के साथ टुन्ना पांडेय. 'सच्ची बात मुंह से निकल गई, मुंझे भी डर लग रहा'
टुन्ना पांडेय ने कहा कि, सच्ची बात मुंह से निकल गई, लेकिन अब डर लगने लगा है. डर इसलिए कि कहीं शहाबुद्दीन वाला हाल न हो जाए. शहाबुद्दीन ने भी नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कहा था. उसके बाद क्या हाल हुआ यह पूरा बिहार जान रहा है. टुन्ना पांडेय ने कहा, 'हमारे नेता नीतीश कुमार नहीं हैं.'
बीजेपी एमएलसी ने क्या कहा था?
बीजेपी के एमएलसी टुन्ना जी पांडेय ने ट्वीट कर लिखा था- 'मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी यादव जी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं.'
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा ने जताई थी नाराजगी
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा था कि ''संजय जायसवाल... यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा, ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो...अबतक...!''
जदयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा था उंगली काट लेंगे
टुन्ना पांडेय के बयान पर जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा था, "सीएम नीतीश कुमार पर उंगली उठाने वाले की उंगली काट ली जाएगी. नीतीश कुमार पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमने कभी बीजेपी पर हमला नहीं किया. ऐसे में बीजेपी आलाकमान को चाहिए कि ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करें. टुन्ना पांडेय एक्सीडेंटल एमएलसी हैं. उनके भाई आरजेडी में एमएलए हैं. कौन नहीं जानता है. विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों के खिलाफ इन्होंने काम किया है. लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. अब तो सीमा भी लांघ दिया है."
यह भी पढ़ें-विवादों के बीच शहाबुद्दीन के बेटे से मिले बीजेपी MLC टुन्ना पांडेय, कहा- सिवान के लोग डरते नहीं हैं