पटना: उत्तर प्रदेश समते देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections In 5 States) का ऐलान हो चुका है. बिहार में बीजेपी के सहयोगी दल भी राज्यों के चुनाव में मैदान में उतरने को तैयार हैं. यूपी चुनाव के लिए जेडीयू की दावेदारी (JDU Preparation for UP Elections) मजबूत है. गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भी तैयारी चल रही है. मणिपुर में पार्टी की स्थिति मजबूत है. वहां आधा दर्जन विधायक भी थे. हालांकि बाद में सभी बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसको लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद भी पैदा हो गया था.
ये भी पढ़ें: RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?
वहीं, चुनाव लड़ने के जेडीयू के स्टैंड को देखते हुए बीजेपी ने भी अपनी रणनीतियों में बदलाव किया है. बिहार बीजेपी भी राज्यों के चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. अब पूर्वांचल के इतर भी कार्यकर्ताओं को भेजे जाने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश कार्यालय में सूची बनाने का काम जारी है. यूपी चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति (BJP Strategy for UP Elections) ऐसी है कि वहां पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जाकर बिहार के कार्यकर्ता प्रचार भी करेंगे.
बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने कहा है कि पूर्वांचल में बड़ी संख्या में बिहार से कार्यकर्ताओं को भेजा जा चुका है लेकिन चूकि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है, ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की उपयोगिता होती है. बिहार बीजेपी के कार्यकर्ता चुनावी रणनीति में माहिर माने जाते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के अलावा तमाम राज्यों में कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा. केंद्र के आदेश के बाद हमारे कार्यकर्ता दूसरे राज्यों में जाएंगे.
पूर्वांचल में बड़ी संख्या में बिहार से कार्यकर्ताओं को भेजा जा चुका है. चूकि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है, ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की उपयोगिता होती है. बिहार बीजेपी के कार्यकर्ता चुनावी रणनीति में माहिर माने जाते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के अलावा तमाम राज्यों में कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा"- सिद्धार्थ शंभू, उपाध्यक्ष, बिहार बीजेपी
ये भी पढ़ें: बीजेपी को मुकेश सहनी की चुनौती: UP में निषादों को आरक्षण दें, अन्यथा योगी को कभी माफ नहीं करेगा समाज