बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा का बयान, रोड़ा ना अटकाए विपक्ष, मुश्किल घड़ी में मिलजुलकर करें मुकाबला - मुश्किल घड़ी में मिलजुलकर करें मुकाबला

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में 4786 नए संक्रमित मिले हैं. नए मरीजों को भर्ती करने के लिए पहले से भर्ती मरीज के स्वस्थ्य होने का इंतजार करना पड़ रहा है. बिहार में इस साल कोरोना का यह सबसे भयावह दौर है.

PATNA
भाजपा का बयान

By

Published : Apr 16, 2021, 5:34 PM IST

पटना:कोरोना की दूसरी लहर के चलते बिहार में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में 21 मरीजों की जान गई है. कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है. इसी बीच भाजपा ने दावा किया है कि बिहार की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है.

ये भी पढ़ें....पूर्णिया: कोरोना वैक्सीन का डोज हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक', लोगों को सता रहा संक्रमण का डर

मुश्किल घड़ी में दें सरकार का साथ
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में तो बड़े-बड़े अस्पताल हैं. वहां भी इस मुश्किल घड़ी में लोगों के लिए परेशानी हो रही है. इसलिए विपक्ष को कोविड-19 के मुश्किल हालात में सकारात्मक भूमिका निभाते हुए सरकार को सही सलाह देनी चाहिए ताकि इस मुश्किल घड़ी से हम सब बाहर आ सकेंं.

भाजपा का बयान

ये भी पढ़ें....कोरोना: सरकारी अस्पतालों में फुल हुए बेड, प्राइवेट हॉस्पिटल में 260 हैं खाली

किए जा रहे कई इंतजाम
अखिलेश सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से सभी अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और तमाम उपाय किए जा रहे हैं ताकि लोगों को परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details