बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA में सब ठीक, सीट शेयरिंग को लेकर कल तक तस्वीर होगी साफ- BJP - bihar mahasamar

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कल तक तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने दावा कि गठबंधन में सब ठीक है.

BJP
BJP

By

Published : Oct 3, 2020, 6:11 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) के नेता सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम दौर की बातचीत कर रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है. इस बीज बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कल तक तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने दावा कि गठबंधन में सब ठीक है.

प्रेम रंजन पटेल ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर समझोता तो हो गया, लेकिन तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता नहीं स्वीकारा गया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों को पता है कि यदि तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकारेंगे तो वही हश्र होगी जो लोकसभा चुनाव में हुआ था.

बीजेपी-जेडीयू नेताओं के बीच मंथन
बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम सहमति नहीं बनी है. बीजेपी और जेडीयू के नेता बैठक कर सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जेडीयू के विजय चौधरी, आरसीपी सिंह और विजेंद्र यादव सीट शेयरिंग को लेकर हो रही बैठक में शामिल हैं. जबकि भाजपा की ओर से बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार बीजपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल पहुंचे हैं. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर अभी भी उहा-पोह की स्थिति बनी हुई है.

पेश है रिपोर्ट

एलजेपी को लेकर भी मंथन
एलजेपी के संसदीय कमेटी की बैठक से पहले बीजेपी और जेडीयू की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. दोनों दलों के नेता इस बात पर भी मंथन कर रहे हैं कि एलजेपी को कैसे जगह दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details