बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के बचाव में उतरी BJP, कहा- आरजेडी को सम्मेलन और रैली में फर्क समझने की जरूरत

आरजेडी की ओर से जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को फ्लॉप शो कहा गया है. जिसके बाद जेडीयू और बीजेपी की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है. सम्मेलन में भीड़ नहीं होने पर बीजेपी ने जेडीयू का बचाव किया है.

निखिल आनंद
निखिल आनंद

By

Published : Mar 1, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:04 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन को फ्लॉप शो कहा गया. इस पर बीजेपी के नेताओं ने जेडीयू का बचाव किया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि जेडीयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया था न कि रैली. लोगों को ये फर्क समझने की जरूरत है.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि जेडीयू का ये कार्यक्रम गठबंधन को मजबूत देने के लिए हैं. जहां तक बात रही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों की तो आरजेडी भीड़तंत्र की राजनीति करती है. जबकि एनडीए नीति और सिद्धांत की राजनीति करते हैं. निखिल आनंद ने सीएम नीतीश कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी.

जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं दिखी भीड़

ये भी पढ़ें:पटना के गांधी मैदान से JDU का चुनावी अभियान, CM नीतीश ने किया शंखनाद

जेडीयू कार्यकर्ताओं की सम्मेलन

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन के मौके पर रविवार को गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. रैली में 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ हजार कार्यकर्ता ही पहुंचे. जिसके बाद विपक्षी दलों ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details