पटना: शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कॉमन स्कूल सिस्टम लागू करने की बात की जाती है. लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है. सरकारी स्कूलों में गुणात्मक सुधार के लिए बिहार विधान परिषद में बीजेपी ने सुझाव दिया है. विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि राजनेताओं और नौकरशाहों के बच्चों को भी सरकारी स्कूल में पढ़ना चाहिए.
'सरकारी स्कूलों में राजनेता और नौकरशाहों के भी बच्चे पढ़ें'
बिहार विधान परिषद में बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने गैर सरकारी संकल्प में यह सवाल उठाया कि राजनेता, नौकरशाह और लोक सेवकों के बच्चे सरकारी स्कूल में क्यों नहीं पढ़ते हैं. सरकार दावा करती है कि बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है. ऐसे में सरकार को एक ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिसके तहत तमाम लोगों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़े. जैसे कृष्ण और सुदामा एक साथ पढ़ते थे, वही व्यवस्था लागू बिहार में किया जाए.