पटना:महंगाई (Inflation), बेरोजगारी (Unemployment) और नए कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) ने आज पटना (Patna) स्थित सदाकत आश्रम (Sadakat Ashram) में धरना दिया है. अब इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने हमला बोला है. प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Spokesperson Prem Ranjan Patel) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) अब न तो जमीन पर है और न ही मैदान पर है, सिर्फ पार्टी कार्यालय तक सीमित होकर रह गई है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 'हल्ला बोल', सदाकत आश्रम में धरना प्रदर्शन
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है, यही वजह है कि उसे पार्टी कार्यालय में धरना देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पिछलग्गू बनकर रह गई है.
"कांग्रेस ना ही जमीन पर है और ना ही मैदान में है. अब सिर्फ कार्यालय में ही सिमट कर रह गयी है. यही कारण है कि अब धरना भी कार्यालय में ही हो रहा है. सच तो ये है कि कांग्रेस तेजस्वी की पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई है"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी