पटना: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर जेडीयू की सहयोगी पार्टी बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा, उन्होंने कहा है कि कहीं न कहीं कानून व्यवस्था पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.
पटना के मसौढ़ी में कृषि पदाधिकारी की हत्या हुई है. उस पर प्रतिक्रिया देने के क्रम में बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने स्वीकार किया कि राज्य के अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है.