पटनाः बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव (Bihar Legislative Council Elections) होने हैं. अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बनी और राजद ने कांग्रेस को अलग-थलग कर दिया. राजद जहां 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं वाम दल के खाते में 1 सीट गई है. महागठबंधन में गांठ पड़ने से भाजपा ने कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल उठाया (BJP Statement on Condition of Congress and RJD) है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विधान परिषद चुनाव को लेकर महागठबंधन दो भाग हो चुका है. राजद ने विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ा. राष्ट्रीय स्तर की पार्टी को क्षेत्रीय स्तर की पार्टी ने हैसियत बता दी है.
यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनावः RJD-कांग्रेस में बनेगी बात? राह कितनी मुश्किल, कितनी आसान
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि कांग्रेस 100 साल से भी अधिक पुरानी पार्टी है. राजद जैसी छोटी और क्षेत्रीय पार्टी के समक्ष कांग्रेस ने आत्मसमर्पण कर दिया है. कांग्रेस के अंदर अगर आत्म स्वाभिमान बचा हो तो उसे राजद से अपने संबंध तोड़ लेने चाहिए. वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में राजद में विलीन हो जाएगी. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर राजद कांग्रेस के साथ है.