बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी में बिहार के राजनीतिक दलों की नहीं गलेगी दाल, दांव लगाना बेकार : BJP - ईटीवी न्यूज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए की सहयोगी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं. बिहार के अन्य राजनीतिक दलों ने भी दांव लगाया है. भाजपा प्रवक्ता ने अन्य पार्टियों के यूपी मिशन को फ्लॉप करार दिया है. पढ़ें रिपोर्ट..

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

By

Published : Feb 14, 2022, 4:10 PM IST

पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है. यूपी में बिहार के राजनीतिक दल (BJP Statement on Bihar Political Parties in UP Election) भी दो-दो हाथ कर रहे हैं. जदयू और अन्य पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. भाजपा ने सहयोगी पार्टियों के यूपी मिशन को फ्लॉप शो करार दिया है.

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव के बाद हो सकता है बिहार में राजनीतिक उलटफेर, तय होगा बीजेपी कोटे के मंत्रियों के भाग्य का फैसला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जोर आजमाइश जारी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी पार्टी जदयू और वीआईपी भी यूपी में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. जदयू मजबूती से वहां चुनाव लड़ने का दावा कर रही है. भाजपा ने छोटे दलों की भूमिका को यूपी में एक सिरे से खारिज किया है. आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई. इसलिए जदयू ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया.

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 350 से ज्यादा सीटें मिलने वाली है. बिहार के जो दल वहां चुनाव के मैदान में हैं, उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिहार के छोटे दलों को कुछ हाथ लगने वाला नहीं है. भाजपा बड़े मतों के अंतर से वह चुनाव जीतेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details