पटना:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने पार्टी छोड़ लोजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. दिल्ली में चिराग पासवान के समक्ष राजेंद्र सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली. राजेंद्र सिंह झारखंड के संगठन महामंत्री रह चुके हैं.
बिहार बीजेपी को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोजपा में हुए शामिल - BJP leader Rajendra Singh
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने लोजपा का दामन थाम लिया है. राजेंद्र सिंह दिनारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
राजेंद्र सिंह
दिनारा से लड़ेंगे चुनाव
बिहार भाजपा को झटका लगा है. राजेंद्र सिंह दिनारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन वहां से बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता जय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. राजेंद्र सिंह लोजपा के टिकट पर दिनारा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
लोजपा ने दो-टूक दिया जवाब
- प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी हमारे लिए विकास के मॉडल हैं.
- मोदी हमारे लिए विकसित देश के विचार के रूप में हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रतीक हैं.
- उनका इस्तेमाल नहीं बल्कि हम उनके विचारों को लेकर देश दुनिया में जाऐंगे.
- चुनाव हम बिहारियों की नाज के लिए लड़ रहे हैं.
- उन्हें सम्मान दिलाना प्रधानमंत्री मोदी भी चाहते हैं.