पटना: एनडीए खेमे में लगातार बढ़ रहे रूझानों से बीजेपी लगातार जश्न मना रही है. जिले के प्रदेश अध्यक्ष ने जीत से उत्साहित होकर लोगों को बधाई देना शुरू कर दिया है. इस संदर्भ में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया है.
BJP उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा बोले- 'ये मोदी लहर नहीं, सुनामी है'
बिहार के पूर्व मंत्री और प्रदेश के उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पिछली बार मोदी लहर थी, अबकी सुनामी है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत
बिहार के पूर्व मंत्री और प्रदेश के उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पिछली बार मोदी लहर थी, इस बार सुनामी है. पिछली बार के मुकाबले इस बार अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे. बिहार में जाति के वोटबैंक के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जागरुक है. उन्होंने जाति से उपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचकर पीएम मोदी को जिताने की ठानी है.
विपक्ष को बताया हताश- उपाध्यक्ष
नीतीश मिश्रा ने कहा कि जो लोग ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वह हताश और निराश हैं. जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है. लेकिन, हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना गलत है.