पटना:राजधानी पटना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक (Meeting of BJP In Patna) की गई. पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री नितिन नवीन के आवास पर पटना जिला बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी और बीजेपी के विधायक नंदकिशोर यादव मौजूद रहे. इस दौरान पटना महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी बैठक में भाग लिया.
ये भी पढ़ेंः RJD के प्रदेश कार्यालय में गहमा-गहमी नहीं, अब तक नहीं पहुंचे बड़े नेता और पदाधिकारी
कार्यकर्ताओं की दी जानकारी: पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि इस बार जो पार्टी की तरफ से दरभंगा में राज्य कार्यसमिति की बैठक हुई थी. उसमें जिन जिन कामों को करने का निर्णय लिया गया था. उन सारी बातों की जानकारी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए कहा गया था. उसी क्रम में आज पटना जिला के कार्यकर्ताओं को हमलोगों ने राज्य कार्य समिति के निर्णय को बताया है. उन्होंने यह कहा कि हम सभी का यह अभियान जारी रहेगा. भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारी 365 दिनों तक चलती है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
विपक्षी पार्टियों पर हमला:बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि उनलोगों के द्वारा लगातार बंदर घुड़की दिया जाता है. उनलोगों के द्वारा कहा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में सफाया कर देंगे. इसपर भी हमलोग अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाते हैं. इसी के तहत आज हम लोग ने प्रदेश कार्यसमिति में हुए निर्णय की जानकारी को कार्यकर्ताओं के सामने बताया है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में कार्यकर्ताओं को क्या करना है. इस बात पर भी धमकी दी गई.
कार्यकर्ताओं को दी पार्टी नेतृत्व की जानकारी:उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि बीजेपी राज्य भर में हर घर में जाकर लोगों से मिलेगी. केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए विभिन्न योजनाओं के फायदे के बारे में बताएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का इस बार का नारा रहेगा कि 'नरेंद्र मोदी ही है विकल्प, बिहार के लोगों ने लिया है संकल्प' इसके साथ ही हम लोग पूरे बिहार में लोगों के पास जाएंगे. हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इस सरकार के आने से कितने फायदे हुए हैं इसकी जानकारी देगें. हर बूथ पर कार्यकर्ता रहेंगे, जो स्थानीय लोगों से मिलेंगे. यह कार्यक्रम फरवरी में ही शुरू किया जाना है. इसके पहले सभी जिलों में बैठक की जाएगी. जिसमें राज्य कार्य समिति के निर्णय को बताया जाएगा. उसके बाद हर बूथ पर कार्यकर्ता पहुंचेंगे और लोगों से मिलकर यह बताएंगे कि नरेंद्र मोदी से बेहतर विकल्प देश में अभी कोई नहीं है. इसी संकल्प के साथ हम लोग काम कर रहे हैं.
"बीजेपी राज्य भर में हर घर में जाकर लोगों से मिलेगी. केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए विभिन्न योजनाओं के फायदे के बारे में बताएगी. बीजेपी का इस बार का नारा रहेगा 'नरेंद्र मोदी ही हैं विकल्प, बिहार के लोगों ने लिया है संकल्प' इसके साथ ही हम लोग पूरे बिहार में लोगों के पास जाएंगे. हमारे कार्यकर्ता पूरे राज्य में घर-घर जाकर सरकार के द्वारा बनाए योजनाओं के फायदा बताएंगे".:मिथिलेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, बिहार BJP
ये भी पढ़ें- उपचुनाव की मतगणना के बीच BJP कार्यालय में सन्नाटा, नहीं दिखे नेता-कार्यकर्ता