बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'लालू के दबाव में नीतीश इसलिए साधु-संतों का विरोध, अपराधी भी हो रहे जेल से रिहा' - ईटीवी भारत न्यूज

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद और लालू के दवाब के काम कर रही है. इसीलिए बिहार के मंत्री अनाप शनाप बयान दे रहे हैं. कभी साधु संत का विरोध तो कभी कानून में बदलाव कर अपराधी को कर रहे रिहा कर रह हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता का सीएम पर तंज
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता का सीएम पर तंज

By

Published : May 2, 2023, 5:01 PM IST

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता का सीएम पर तंज

पटना:राजधानी पटना में बीजेपीके प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (BJP state spokesperson Vinod Sharma taunts Nitish) है. उन्होंने कहा कि राजद और लालू प्रसाद यादव के दवाब में नीतीश सरकार है. सीएम नीतीश कुमार कभी साधु संत को विरोध तो कभी कानून में बदलाव कर बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के साथ 26 दुर्दांत अपराधी को रिहा कर दिया. अब नीतीश कुमार विवेकहीन हो गए है. यही कारण है कि इस तरह के निर्णय ले रहे हैं


ये भी पढ़ें: BJP Politics: बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई पर BJP के दलित नेता मुखर, आर-पार की लड़ाई की तैयारी

मंत्री कर रहे साधु-संत का विरोध और सीएम हैं चुप: :बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा की बिहार सरकार के मंत्री किसी धर्म को लेकर तो कभी जाति को लेकर बयान दे रहे हैं और मुख्यमंत्री चुप हैं. उन्होंने कहा की जब नाश मनुष्य पर छा जाता है, पहले विवेक मर जाता है. यही कहावत नीतीश कुमार पर चरितार्थ हो रही है. इनके नेता सनातन का विरोध कर रहे है और नीतीश कुमार अपने आपको सनातनी कहते हैं. ये कहां तक उचित है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद और लालू यादव के दवाब में कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री जो निर्णय लेते है वो दवाब में ले रहे हैं. यही कारण है की अब वो विवेकहीन हो गए हैं. कभी साधु संत का विरोध तो कभी कानून में बदलाव कर अपराधी को कर रहे रिहा कर रह हैं."- विनोद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

बगुला भगत बनकर राजनीति कर रहे है: उन्होंने कहा कि ऐसे विरोध करने वाले जो बगुला भगत बनकर राजनीति कर रहे हैं. उसको जनता देख रही है. सनातन के विरोध करनेवाले का नाश तय है. ये बात उन्हे समझना चाहिए कि जनता इन सब मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी. समय आएगा तो वो इनका प्रतिकार करेगी. वर्तमान सरकार राजद और लालू यादव के दवाब में कार्य कर रही है.

'अपराधी कोई भी हो उसे माफ करना उचित नहीं': उन्होंने कहा कि आनंद मोहन के रिहाई के मामले को लेकर बिहार सरकार के मंत्री जो बयान दे रहें है वो बिलकुल गलत है. पहले उन्हें बताना चाहिए की आनंद मोहन को फंसाया कौन था और किस तरह कानून बदलकर आनंद मोहन के साथ साथ 26 दुर्दांत अपराधी को रिहा किया गया है. हमारे नेता ने उसको लेकर सब बातें कह दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने भी कहा है कि अपराधी कोई भी हो उसे माफ करना उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details