नई दिल्ली/पटना:बिहार बीजेपी अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने जदयू से चल रहे टकराव के बीच बड़ा बयान (Sanjay Jaiswal on Clash with JDU) दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में NDA सरकार पूरे 5 साल चलेगी. गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बीजेपी और जदयू का गठबंधन बना रहेगा. जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में नहीं जाएंगे. राजद और कांग्रेस नीतीश के साथ सरकार बनाने का सपना देख रही है जो कभी पूरा नहीं होगा.
यह भी पढ़ें -विधानसभा चुनाव में JDU को हरवाने वाले बागियों के लिए BJP ने खोले द्वार तो नीतीश कुमार की पार्टी हुई असहज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'बिहार एनडीए में बीजेपी, जदयू, विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा है. सबकी अपने-अपने सिद्धांत हैं. बीजेपी की अपनी अलग विचारधारा और सिद्धांत है. कुछ मुद्दों पर बीजेपी की अलग राय रहती है, लेकिन बातचीत के जरिये सब ठीक कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद में 24 सीटों पर चुनाव होने हैं. बीजेपी ज्यादा सीटों पर लड़ेगी या बीजेपी-जदयू बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेगी, इसका फैसला बीजेपी आलाकमान जल्द ले लेगा.
वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार पिछली बार से भी ज्यादा सीटों पर जीतेगी. प्रचंड बहुमत के साथ फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. योगी आदित्यनाथ ने हर क्षेत्र में UP का विकास किया है. अखिलेश यादव ने बड़ा महागठबंधन बनाया, लेकिन कोई लाभ नहीं होगा. यूपी महागठबंधन को जनता वोट नहीं करेगी.
बता दें कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच (JDU BJP Clash in Bihar) शराबबंदी, विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, लेखक और पद्म श्री दया प्रकाश सिन्हा (Padma Shri Award winner Daya Prakash Sinha) के द्वारा सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने और यूपी में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. जदयू ये भी चाहती है कि बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी से ज्यादा सीटों पर लड़े. इसके लिए भी बीजेपी तैयार नहीं है. लेकिन संजय जयसवाल ने दावा किया कि सब कुछ ठीक है. सरकार पूरे पांच साल चलेगी.
बताया जाता है कि शुक्रवार को दिल्ली में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने भी वाले हैं. सूत्रों की माने तो जायसवाल शिर्ष नेतृत्व से बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर बातचीत करेंगे. बता दें कि इससे पहले जेडीयू की तरफ से बीजेपी के खिलाफ हो रही बयानबाजी से नाराज होकर संजय जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि ऐसा न हो की नीतीश की कुर्सी चली जाए. संजय जायसवाल ने फेसबुक पर लिखा कि, 'ये नेता मुझे और केंद्रीय नेतृत्व को टैग करके हमसे सवाल क्यों करते हैं? हम सभी को गठबंधन में अपनी सीमा के भीतर रहना चाहिए.'
फेसबुक पोस्ट में संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू को हद में रहने के लिए कहा है और लिखा है कि ऐसा नहीं हुआ तो '76 लाख बीजेपी कार्यकर्ता करारा जवाब देंगे. उन्होंने लिखा कि, लिखा कि जेडीयू के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हैं. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने इस तीखे फेसबुक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, 'हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे और पुरस्कार वापस लिए जाने की मांग पर अड़े रहेंगे.'
यह भी पढ़ें -JDU से टकराव के बीच शाहनवाज का दावा- 'महागठबंधन में नहीं जाएंगे नीतीश, 5 साल चलेगी NDA सरकार'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP