बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिछले चार महीने से नीतीश ने रोक रखी थीं 2 लाख 15 हजार नौकरियां: संजय जायसवाल - Chief Minister Nitish Kumar

बिहार में रोजगार एक मुद्दा बन गया है. तेजस्वी यादव लगातार युवाओं को रोजगार देने के वायदे कर रहे हैं. भाजपा ने भी रोजगार के मसले पर नीतीश कुमार को घेरा है. बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए संजय जायसवाल (State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि उन्होंने 2 लाख से ज्यादा वैकेंसी को रोक रखा था.

संजय जयसवाल
संजय जयसवाल

By

Published : Sep 20, 2022, 11:10 PM IST

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल में रोजगार के मसले पर नीतीश सरकार (Chief Minister Nitish Kumar) पर चौतरफा हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि नीतीश कुमार ने पिछले 4 महीनों से आपने 1 लाख 15 हजार शिक्षकों की नौकरी और लगभग एक लाख दूसरे विभागों की नौकरियों को रोक रखा था. ये नौकरियां एनडीए के शासनकाल में तय किया था.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को सत्ता सौंपने की तैयारी में नीतीश!, हाथों से इशारे कर बोले- 'मैं चाहता हूं.. ये लोग आगे बढ़ें'


"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी यह आपके पड़ोसी राज्य की तस्वीरें हैं जो आज से कुछ वर्ष पहले बिहार की ही भांति विकास के मानकों में था. केवल अंड बंड बोलकर और उप मुख्यमंत्री जी की चरण वंदना करके ही बिहार को चलाइगा या विकास की भी बातें कीजिएगा. आपके मन में पाप था इसलिए आप रोज नौकरियों को निकालने के लिए हमसे आज कल का नाटक कर रहे थे''- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

संजय जायसवाल ने कहा कि अब तो आप प्रधानमंत्री के दिवास्वप्न वाली सरकार मे हैं. कम से कम इन ढाई लाख नौकरियों को जो एनडीए के समय आपके साथ मिलकर तय हुआ था उसे अब तो कर दें. आप अच्छे से जानते हैं कि आप के उस्ताद तेजस्वी जी का 10 लाख नौकरी का वादा बिलकुल झूठा है, लेकिन एनडीए में हम सोच समझकर ही बात करते थे. इसलिए एनडीए के समय जो नौकरियां तय हुई थी उनको पूरा कर दें.


प्रधानमंत्री बनने के दिवास्वप्न में बिहार के उन युवकों का भविष्य जिनके नौकरियों के लिए सब कुछ तय हो गया था, अंधकार में ना डालें. कहीं ऐसा तो नहीं है कि इन सब नौकरियों को आपने इसलिए रोक कर रखा है कि पहले आपके उस्ताद तेजस्वी जी उनके मां- बाप से जमीन दान में ले लें फिर आप नौकरियां देना शुरू कीजिएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details