पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal) ने शुक्रवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Sahnawaj Hussain) से मुलाकात की. मुलाकात में पश्चिमी चंपारण में उद्योग (Industries in West Champaran) के विकास को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उद्योग विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि हमारे क्षेत्र चनपटिया में टेक्सटाइल उद्योग को लेकर बातें चल रही है. इसी को लेकर उद्योग मंत्री से मुलाकात हुई है.
यह भी पढ़ें- एथेनॉल उत्पादन के मामले में बिहार में अपार संभावनाएं, लाखों लोगों को मिल सकते हैं रोजगार
'चनपटिया में टेक्सटाइल उद्योग को लेकर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात हुई है. हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज लगे. इसको लेकर उद्योग विभाग कदम उठाए. उद्योग मंत्री ने इस बात को भी कहा है कि निश्चित तौर पर वह पश्चिम चंपारण में टेक्सटाइल उद्योग लगाएंगे. इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से भी बात की है. हम चाहते हैं कि जो टेक्सटाइल पॉलिसी यह बिहार में लागू करना चाहते हैं. उससे कहीं न कहीं बिहार में उद्योग धंधे बढ़ेंगे. बिहार के लोग जो बाहर जाकर उद्योग धंधा करते हैं. वह अब यही पर कर सकेंगे. यहां रोजगार उपलब्ध होगा.'-संजय जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी