बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Etv भारत को संजय जायसवाल ने बताया मिशन 2020 का प्लान - bjp state president sanjay jaiswal

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मिशन 2020 फतह के लिए हमने प्लान तैयार किया है, और प्लान के मुताबिक हर बूथ पर 200 कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे. जो गांव-गांव तक पार्टी की नेटवर्किंग करेंगे.

डॉ संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

By

Published : Sep 19, 2019, 4:49 PM IST

पटना: भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया. जिम्मेदारी संभालते ही प्रदेश कार्यालय में संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने मिशन 2020 के लिए एक्शन प्लान का जिक्र किया.

डॉ संजय जायसवाल ने क्या कहा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मिशन 2020 फतह के लिए हमने प्लान तैयार किया है, और प्लान के मुताबिक हर बूथ पर 200 कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 25 महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी हर बूथ पर तैयार किया जाएगा.

डॉ संजय जायसवाल से खास बातचीत

'राजग की बनेगी सरकार'
संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी और इसके लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं से पर्सनली मिल रहा हूं. सबको यही बताया जा रहा है कि बूथ लेवल पर लोगों को बीजेपी से जोड़ा जाए.

नये प्रदेश अध्यक्ष के सामने बड़ी चुनौती
बता दें कि, डॉ संजय जायसवाल के कार्यभार संभालते ही बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं और नेताओं का तांता लगा रगा रहा. इस दौरान उन्होंने तमाम छोटे बड़े कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही बैठक कर भावी रणनीति पर चर्चा की. दरअस्ल, मिशन 2020 संजय जायसवाल के सामने एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details