पटना: बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा हमेशा गरम रहता है. केंद्र और बिहार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार सरकार के मंत्री लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र बिहार की उपेक्षा कर रहा है. महागठबंधन नेताओं के बयान पर बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP state president Sanjay Jaiswal) ने नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आज ही 2600 किमी PMGSY फेज थ्री योजना की मंजूरी दी है और उसी के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः 'CM नीतीश कुमार बहुत चालाक हैं...कुछ भी कर लें, कुढ़नी उपचुनाव में BJP जीतेगी- संजय जायसवाल
मुख्यमंत्री से संजय जायसवाल ने मांगा हिसाबः संजय जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को हिसाब देना चाहिए कि केंद्र की कितनी योजनायें मुख्यमंत्री के नाम पर चलती है, जिसकी राशि केंद्र द्वारा दी जाती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के विकास में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जी सक्षम नहीं है और आज यह बहाना कर रहे हैं कि दो महीने के भीतर ही केंद्र से बिहार को पैसा मिलना बंद हो गया.
बिहार में विकास केंद्र के पैसे से हुआ हैः संजय जायसवाल ने कहा कि पहले भी बिहार में जो भी विकास हुआ है, वह केंद्र सरकार के पैसे से हुआ है. भविष्य में भी होगा लेकिन अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री स्वयं दिलचस्पी नहीं लेंगे तो विकास की बात झूठी हो जायेगी. 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी और यहां पर उत्तर प्रदेश के जैसा ही अपराधमुक्त और औद्योगिक विकास से युक्त बिहार, बीजेपी बनाएगी.
"केंद्र सरकार ने आज ही 2600 किमी PMGSY फेज थ्री योजना की मंजूरी दी है और उसी के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है. मुख्यमंत्री जी को हिसाब देना चाहिए कि केंद्र की कितनी योजनायें मुख्यमंत्री के नाम पर चलती हैं, जिसकी राशि केंद्र द्वारा दी जाती है"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी