पटना:बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया है. मतदान संपन्न होने के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दावा किया है कि दूसरे चरण के मतदान में 80 से ज्यादा सीट एनडीए को मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में इसबार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
BJP प्रदेश अध्यक्ष का दावा- दूसरे चरण में 80 से ज्यादा सीटों पर होगी जीत - बिहार राजनीति की खबर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण में एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने महागठबंधन पर 3 विधानसभा क्षेत्रों में गड़बड़ी किए जाने का आरोप भी लगाया है.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन पर आरोप भी लगाया है. संजय जायसवाल ने कहा कि 3 विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के लोगों ने गड़बड़ी करने की कोशिश की. जिसमें मनेर, बख्तियारपुर और फतुहा विधानसभा शामिल है. उन्होंने बताया कि हम लिखित में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.
आरजेडी पर कसा तंज
संजय जायसवाल ने आगे कहा कि आरजेडी के लोग 2005 से पहले की स्थिति के अनुसार चुनाव करवाना चाहते हैं. जनता सब देख रही है, इसका जवाब जनता दे रही है. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव में एनडीए की मजबूत स्थिति रहेगी. इसके अलावा हम चुनाव आयोग से गुजारिश भी करेंगे कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में गड़बड़ी होने की आशंका है, वहां सुरक्षा पुख्ता किया जाए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि राघोपुर सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी. बीजेपी नेता ने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण में निश्चित तौर पर एनडीए ने बढ़त बना लिया है. इस चरण में कहीं कहीं महागठबंधन के लोगों ने गड़बड़ी करने की कोशिश की है.