बेतिया: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ( BJP State President Sanjay Jaiswal ) ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. अपने आवास पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) और आमिर सुबहानी को घेरते हुए कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री बनने की लालच में उन्होंने राजद से गठबंधन किया है.
पढ़ें- VIDEO VIRAL : 'टेक ऑफ किया तो मंत्री था.. लैंड किया तो पता चला सरकार बदल गई'
संजय जायसवाल का सीएम नीतीश को चैलेंज संजय जायसवाल का सीएम नीतीश पर हमला:डॉ. संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार को 2024 का चुनाव अकेले लड़ने का चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ दिया. छपरा, गोपालगंज में पटाखा मजदूर के घर ब्लास्ट हुआ उसके घर में तहखाना मिला. हमने जब इसको लेकर सवाल किया तो सीएम भड़क गए. ललन सिंह कहते हैं 2010 में जदयू 118 जीती थी तो भाजपा 91 जीती थी. जदयू को लोकसभा चुनाव में 2014 में दो सीट मिली थी.
"प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले को ना बिहार में जनता पसंद करती है ना देश में. नीतीश कुमार चाहते हैं उन्हें कोई प्रधानमंत्री बना दे. सोनिया गांधी ने उन्हें लालच दिया तो प्रधानमंत्री बनने के लिए जदयू ने पाला बदला है. मैं सीएम को चैलेंज करता हूं कि अकेले अपने दम पर 2024 का चुनाव लड़कर दिखाएं."- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
ललन सिंह को दिया जवाब: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार में पीएफआई का नेक्सेस चल रहा है. जब हम इसकी बात करते हैं तो हमपर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाता था. ललन सिंह ने बीजेपी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है. मैं प्रश्न है कि 1996 में राम मंदिर आंदोलन चरम पर था और उस समय आपका गठबंधन था. पिछले 6 महीने में एक घटना बता दीजिए जिसमें बिहार में सांप्रदायिक तनाव हुआ हो. छपरा में घर में ब्लास्ट हुआ था. कोई गरीब पटाखा बनाने वाला अपने घर में तहखाना क्यों रखेगा इसका जवाब नीतीश कुमार, ललन सिंह, आमिर सुबहानी और संजीव सिंघल ही दे सकते हैं.
बोले संजय जायसवाल- नीतीश को जनता नहीं करेगी माफ:उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार उद्योग धंधे लग रह थे जो नीतीश कुमार को अच्छा नहीं लग रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट की बैठक में वो लोग दस लाख रोजगार दें देंगे. लेकिन उद्योग धंधे से करोड़ों को रोजगार मिलता. प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार ने बिहार को पीछे कर दिया. उनको एक भी सीट नहीं मिलेगी और बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
बिहार में महागठबंधन की सरकार: गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. साथ में तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. मंत्री पद को लेकर पहले से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच चर्चा हो चुकी है. आरजेडी को 18 मंत्री पद मिल सकते हैं तो वहीं जेडीयू को 13 मंत्री पद और कांग्रेस के हिस्से में तीन मंत्री पद जा सकता है. इसके अलावा अगर माले मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार होगा तो एक मंत्री पद माले को भी मिलेगा. जीतनराम मांझी की पार्टी हम से एक और एक निर्दलीय का भी मंत्री बनना तय है.