बिहार

bihar

ETV Bharat / state

The Kerala Story: 'देश की बेटियों के साथ अन्याय हुआ', द केरला स्टोरी देखने पहुंचे भाजपा नेता - Etv Bharat Bihar

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने द केरला स्टोरी फिल्म देखी. उन्होंने कहा कि इस देश के बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है, उस अन्याय को फिल्म के माध्यम से चित्रित किया गया है. द केरला स्टोरी में हमलोग यहीं देखने आए थे की इस देश की बेटियों के साथ क्या अन्याय हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 4:30 PM IST

द केरला स्टोरी देखने पहुंचे भाजपा नेता

पटनाः बिहार के पटना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और गिगिराज सिंह सहित कई नेताओं ने द केरला स्टोरी फिल्म देखी. आज पटना के एसपी वर्मा रोड स्थित कांप्लेक्स थिएटर में फिल्म "द केरला स्टोरी" लगा हुआ है. शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया और पटना की उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी. फिल्म देखने के लिए पहुंचे.

यह भी पढ़ेंःThe Kerala Story: दुबई ले जाकर कराया धर्म परिवर्तन.. फिर की शादी.. 4 साल बाद लड़की दरवाजे पर दे रही धरना


देश की बेटियों के साथ अन्यायःफिल्म देखकर बाहर निकले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इस देश के बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है, उस अन्याय को फिल्म के माध्यम से चित्रित किया गया है. द केरला स्टोरी में हमलोग यहीं देखने आए थे कि इस देश की बेटियों के साथ क्या अन्याय हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से जब कर्नाटक चुनाव परिणाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि ये जनता की मैंडेट है और इसे हमलोग स्वीकार करते हैं.

"देश के बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है, उस अन्याय को फिल्म के माध्यम से चित्र किया गया हैं. द केरला स्टोरी में हमलोग यहीं देखने आए थे की इस देश की बेटियों के साथ क्या अन्याय हुआ है."-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करना चाहिएः इधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में भी द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री कर देना चाहिए. जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से कर्नाटक चुनाव परिणाम पर सवाल पूछा गया तो वो इससे बचते दिखे और कहा कि अभी मैने परिणाम देखा ही नहीं है, देखेंगे उसके बाद बात करूंगा. बता दें कि कर्नाटन चुनाव में भाजपा पिछड़ गई है. इस सवाल का भी कोई जबाव नहीं दिया. चुपचाप मीडिया के सामने से चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details