बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'दिल्ली में नेताओं ने भाव नहीं दिया इसीलिए वापस आ रहे हैं'.. सम्राट चौधरी का नीतीश पर तंज - दिल्ली में नेताओं ने नीतीश को भाव नहीं दिया

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर तंज सका है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसी नेता ने उन्हें भाव ही नहीं दिया. अब वो बेफिक्र रहें, भाजपा पूर्ण रूप से नीतीश मुक्त बिहार बनाने के संकल्प को आगे बढ़ा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

By

Published : Aug 17, 2023, 3:06 PM IST

पटनाः सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली गए और किसी नेता ने उन्हें भाव ही नहीं दिया, इसीलिए वो आज लौट गए हैं. सम्राट ने सीएम के 15 अगस्त के भाषण को लेकर भी तंज कसा और कहा कि सीएम नीतीश 15 अगस्त के अवसर पर क्या-क्या बोल गए, उनको याद भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंःDarbhanga AIIMS पर सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा- 'जमीन माफिया से CM की सांठगांठ.. इसलिए निर्माण में देरी'

"इन्हें पूरा भाषण स्क्रिप्टेड मिला और मैं हमेशा कहता हूं ये बीमार हैं. नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत है. हमारे यहां कोई भी संस्कृति नहीं है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को कोई राजनीतिक बात करें. नीतीश कुमार ने जो बयान दिया यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है. नीतीश कुमार के राज में अब बिहारी बोरा ही बेचेंगे. पढ़े लिखे लोगो को बोरा बचने के काम पर लगा रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है."-सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

'पूर्ण रूप से नीतीश मुक्त बिहार होगा':बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किनीतीश कुमार बीजेपी और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कृपा से मुख्यमंत्री बने. बस कृपा याद रखें मुख्यमंत्री. उस वक्त भाजपा के नेता अटल बिहारी वाजपेयी थे. आज भी नरेंद्र मोदी अमित शाह और नड्डा भी भाजपा के ही नेता हैं. इसलिए बेफिक्र रहें भाजपा पूर्ण रूप से नीतीश मुक्त बिहार बनाने के संकल्प को आगे बढ़ा रही है.

'पढ़ाई लिखाई से सीएम को कोई मतलब नहीं': सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों को बोरा बेचने का भी निर्देश दिया गया है, कि मध्याह्न भोजन में जो बोरा इस्तेमाल किया जाता है उसे 20 रुपये में बेचा जाए. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार को यही बचा हुआ है बिहार के शिक्षक बोरा बेचेंगे. पढ़ाई लिखाई से उनको कोई मतलब है नहीं. तरह-तरह के फरमान जारी करते हैं.

'जनता नीतीश को सिखाएगी सबक' : सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त कर दी गई है. इस फरमान को तुरंत वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देख रही कि किस तरह से नीतीश कुमार तानाशाही रवैया अपना कर बिहार में सरकार चला रहे हैं. कहीं ना कहीं वह बिहार को बर्बाद करने में लगे हैं. इसलिए जब समय आएगा तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी और जल्द ही नीतीश मुक्त बिहार बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details