बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटना:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन की सरकारके एक साल पूरे होने पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में बीजेपी की ओर से 'घमंडी और पलटू सरकार' के खिलाफ 'धिक्कार मार्च' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके सात ही 13 अगस्त को बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हस्ताक्षर अभियान में 25 लाख से अधिक दस्तखत की कॉपी देंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बिहार में एक साल जंगलराज रिटर्न जैसा रहा'- महागठबंधन सरकार का 1 वर्ष पूरा होने पर सुशील मोदी का तंज
'बिहार में विकास की पुण्यतिथि':बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि वास्तव में यह सरकार का सालगिरह नहीं, बल्कि बिहार में विकास की पुण्यतिथि है. उन्होंने कहा कि राज्य में 60 हजार करोड़ का अवैध शराब का घोटाला हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के लोगों को शराबी बना दिया है. आज की तारीख में हर जगह शराब की होम डिलीवरी हो रही है.
"नीतीश कुमार ने लोगों को शराबी बना दिया है. बिहार सरकार कट-पेस्ट मोड में चल रही है. नल जल योजना 34 हजार करोड़ का घोटाला है. नीतीश कुमार इसमें करवाई करें. पीएम मोदी ने नल जल के लिए पैसा दिया, लेकिन नीतीश कुमार ने पैसा लेने से इंकार कर दिया. आज बिहार में विकास की पुण्यतिथि है, क्योंकि इस सरकार ने कु्र्सी के लालच में गठबंधन बदल दिया"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
नीतीश और ललन पर बोला हमला:सम्राट चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री कहते हैं कि हम अपने संसाधन से बिहार में सरकार चला रहे हैं, जबकि सच्चाई ये है केंद्र की कृपा पर बिहार में विकास हो रहा है. तेजस्वी यादव को सीएम और नीतीश कुमार को पीएम बनाने के एजेंडा पर बिहार की सरकार काम कर रही है. खुद नीतीश कुमार को अब कुछ याद नहीं रहता. वहीं ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राजनेता नहीं, बल्कि नेता के स्टाफ के तौर पर काम करते हैं.