पटना: जेडीयू जब से एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में गया है, तब से बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. इस बीचमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं, यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना तो दूर की बात है.
'नीतीश कुमार मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते': सम्राट चौधरी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री मुखिया को चुनाव भी नहीं जीत सकते. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार के अंदर हिम्मत है तो चुनाव के मैदान में आकर दिखाएं. भारतीय जनता पार्टी का एक आम कार्यकर्ता भी कमल के निशान के साथ उन्हें शिकस्त दे देगा.
"यदि सत्ता का दुरुपयोग नहीं करे तो जमानत जब्त हो जाएगी. जो नेता ये बोल रहे थे ना, उन्हीं को सबसे अधिक अभिमान है पदाधिकारियों पर. उनको राजनीतिक हैसियत और औकात है तो राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव करवाकर देख लें. नीतीश कुमार बिहार में मुखिया का भी चुनाव नहीं जीतेंगे, यूपी को तो छोड़ दीजिए. एक साधारण कार्यकर्ता भी कमल चुनाव चिह्न के साथ उनको हरा देगा"-सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
'..तो जमानत जब्त हो जाएगी':जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से भारतीय जनता पार्टी पर प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबसे अधिक प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार सत्ता का दुरुपयोग नहीं करें तो जमानत भी नहीं बचेगी. जेडीयू नेतृत्व को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ललन सिंह की राजनीतिक हैसियत इतनी है तो राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव करवा लें, अनको अपनी औकात का पता चल जाएगा.