बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते.. लोकसभा चुनाव में तो जमानत जब्त हो जाएगी', सम्राट चौधरी का हमला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने दावा किया है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू बिहार में सत्ता का दुरुपयोग नहीं करे तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो राष्ट्रपति शासन में चुनाव करवाकर देख लें.

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को दी चुनौती
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को दी चुनौती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 3:31 PM IST

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को दी चुनौती

पटना: जेडीयू जब से एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में गया है, तब से बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. इस बीचमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं, यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना तो दूर की बात है.

'नीतीश कुमार मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते': सम्राट चौधरी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री मुखिया को चुनाव भी नहीं जीत सकते. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार के अंदर हिम्मत है तो चुनाव के मैदान में आकर दिखाएं. भारतीय जनता पार्टी का एक आम कार्यकर्ता भी कमल के निशान के साथ उन्हें शिकस्त दे देगा.

"यदि सत्ता का दुरुपयोग नहीं करे तो जमानत जब्त हो जाएगी. जो नेता ये बोल रहे थे ना, उन्हीं को सबसे अधिक अभिमान है पदाधिकारियों पर. उनको राजनीतिक हैसियत और औकात है तो राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव करवाकर देख लें. नीतीश कुमार बिहार में मुखिया का भी चुनाव नहीं जीतेंगे, यूपी को तो छोड़ दीजिए. एक साधारण कार्यकर्ता भी कमल चुनाव चिह्न के साथ उनको हरा देगा"-सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

'..तो जमानत जब्त हो जाएगी':जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से भारतीय जनता पार्टी पर प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबसे अधिक प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार सत्ता का दुरुपयोग नहीं करें तो जमानत भी नहीं बचेगी. जेडीयू नेतृत्व को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ललन सिंह की राजनीतिक हैसियत इतनी है तो राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव करवा लें, अनको अपनी औकात का पता चल जाएगा.

यूपी के फूलपुर से नीतीश लड़ेंगे चुनाव?:दरअसल, पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. अभी हाल में यूपी जेडीयू के नेताओं ने सीएम से मिलकर एक आग्रह पत्र भी सौंपा था. हालांकि अभी तक नीतीश कुमार या ललन सिंह में से किसी ने चुनाव लड़ने की पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ेंःNitish Kumar पर फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का 'प्रेशर', JDU की UP इकाई ने CM से मिलकर सौंपा आग्रह पत्र

ये भी पढ़ें: क्या फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार? JDU कार्यालय के बाहर SP कार्यकर्ताओं के पोस्टर से हलचलें तेज

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में जदयू का रिकॉर्ड खराब, चुनाव लड़ने में सपा साथ दे तो नीतीश कुमार की बल्ले-बल्ले..

ये भी पढ़ें: Sushil Modi Taunt On Nitish: 'केजरीवाल पीएम के विरुद्ध चुनाव लड़ चुके हैं, अब नीतीश भी अपनी इच्छा पूरी कर लें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details