बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कटोरा लेकर मांगना कब बंद करेंगे नीतीश कुमार?', विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सम्राट चौधरी का तंज - सम्राट चौधरी

Bihar Special Status: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. बिहार को विशेष राज्य की दर्जा की मांग पर उन्होंने कहा कि 33 साल तक लालू यादव और नीतीश कुमार की सरकार रही, फिर भी अभी तक कटोरा लेकर मांग रहे हैं. सम्राट चौधरी पटना हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 2:34 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 4:44 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटनाःबिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग लंबे समय से चल रही है. हाल में भीम संसद में सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से विशेष राज्य की दर्जा की मांग की थी. बुधवार को भी सीएम ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि केंद्र की ओर विशेष दर्जा मिल जाए, इसके बाद और विकास होगा. इसपर सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार कब तक कटोरा लेकर मांगते रहेंगे.

"नीतीश कुमार विपक्ष में जाते हैं, तभी विशेष राज्य की दर्जा की मांग करते हैं. पिछले 33 वर्षों से बिहार में लालू-नीतीश का राज है. अब कितना समय चाहिए कि कटोरा लेकर मांगना बंद करेंगे. हम हाथ जोड़कर नीतीश कुमार से आराम करने की सलाह देते हैं."-सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

'मुख्यमंत्री जी को आराम करने की जरूरत': अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर सम्राट चौधरी हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया के सवाल पर नीतीश कुमार पर तंज कसा. हालांकि नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने की बात पर नरमी से पेश आए. दरअसल, नीतीश कुमार ने कहा कि तबियत खराब होने के कारण वे इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हो पाए. इसपर सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को आराम करने की जरूरत थी.

अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

'देश में मोदी की गारंटी': नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्हें कौन बना रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो लोग बात कर रहे हैं वह बात अब देश की जनता स्वीकार नहीं कर सकती है. तीन राज्यों में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है, देश की जनता किसके साथ है यह बता दिया है. देश में मोदी की गारंटी चलती है.

'अंबेडकर के विचार को आगे बढ़ा रहे पीएम': पटना में गुरुवार को अंबेडकर समागम का आयोजन हो रहा है. इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान से छेड़छाड़ कर धारा 370 और 35 ए को डालने का काम किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की जब सरकार केंद्र में बनी तो उसे हटा दिया गया. निश्चित तौर पर बाबा साहब अंबेडकर का जो विचार था उसको आगे बढ़ने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है.

"कांग्रेस ने संविधान से छेड़छाड़ कर धारा 370 और 35 ए जोड़ने का काम किया. जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो उसे हटाने का काम किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का काम किया है. बाबा साहेब की जयंती के मौके पर पटना में अंबेडकर समागम का आयोजन होने जा रहा है."-सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः

Last Updated : Dec 6, 2023, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details