बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटना:स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने झंडा फहराया. इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि देश विकसित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023 : गांधी मैदान में CM नीतीश ने फहराया तिरंगा, सहरसा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का ऐलान, नियोजित शिक्षकों के लिए कही ये बात..
सम्राट चौधरी ने प्रदेश कार्यालय में फहराया झंडा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. बिहार में वह नीतीश कुमार की कृपा से मुखिया का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. लालू प्रसाद की बातों का जवाब देने से क्या फायदा? जो बिहार में मुखिया भी नहीं बन सकते हैं, उनके बारे में क्या बात करना है.
"लालू प्रसाद मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. लालू प्रसाद की बातों का जवाब देने से क्या फायदा? जो बिहार में मुखिया भी नहीं बन सकते हैं, उनके बारे में क्या बात करना है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
आज विरोध करना गलत: गांधी मैदान में झंडा तोलन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक युवक द्वारा विरोध किए जाने को लेकर भी सम्राट चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेता ने कहा कि यह गलत परंपरा है, इस तरह की चीज नहीं होनी चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री की हैसियत से नीतीश कुमार झंडा तोलन कर रहे थे. अगर किसी को आपत्ति था तो वह कल कर सकते थे. आज राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक को मुख्यमंत्री झंडा तोलन कर रहे थे, जो भी विरोध किया यह गलत है. सम्राट चौधरी ने नरेंद्र मोदी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
"नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लाल किला पर तिरंगा फहराया है . अगले वर्ष 2024 में फिर से आएंगे और विकास की गाथा को विस्तृत तरीके से देश की जनता को बताएंगे."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी