पटना में सम्राट चौधरी ने सीएम पर किया हमला पटना:बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा (Samrat Chaudhary attacked CM Nitish Kumar in Patna) है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गजनी हो गए हैं. पटना में चंद्रवंशी संकल्प पर आयोजित कार्यक्रम में सम्राट ने कहा कि उनका मेमोरी लॉस हो रहा. जैसे गजनी फिल्म में आमिर खान का मेमोरी लॉस हो जाता था वैसे ही नीतीश बाबू का भी मेमोरी आजकल लॉस हो जा रहा है. उन्हे कुछ याद नहीं रहता है. यही कारण है की बिहार में जंगलराज जैसी स्थिति है. इसलिए शराबबंदी सफल नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें: Mission 2024: '400 से अधिक सीट जीतेगी BJP.. नीतीश की विपक्षी मुहिम नाकाम साबित होगी', सम्राट चौधरी का दावा
शराबबंदी से जदयू के जेब में जा रही 10 हजार करोड़ :सम्राट चौधरी ने बिहार में लागू हुए शराबबंदी को लेकर भी सरकार पर तंज कसा और कहा की बिहार के शराबबंदी का हाल क्या है. उन्होंने कहा की पहले नीतीश कुमार ने 11000 से ज्यादा शराब का दुकान खुलवाया और फिर शराबबंदी की. हमलोग ने इसका समर्थन किया. शराबबंदी में जो होम डिलीवरी होती है. उससे नीतीश जी के पार्टी को सालाना 10 हजार करोड़ रुपए मिलते हैं. इसीलिए शराबबंदी सफल नहीं हो पा रही है. आज-कल गुंडों का राज हो गया है.
"आमिर खान की फिल्म गजनी की तरह सीएम नीतीश कुमार का मेमोरी लॉस हो रहा है. यही कारण है की बिहार में जंगलराज जैसी स्थिति है. इसलिए शराबबंदी सफल नहीं हो रही है. जदयू पार्टी को सालाना 10 हजार करोड़ रुपए मिलते हैं. इसीलिए शराबबंदी सफल नहीं हो पा रही है."-सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बीजेपीप्रदेश
'शराब का बॉटल कहीं मिलती है तो नीतीश कुमार इस्तीफा दें': सम्राट चौधरी ने कहा कि शराबबंदी में जहरीली शराब से जिसकी मौत हुई उसको सरकार ने अब जाकर 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. लेकिन जो शर्त उन्होंने लगाया है की मृतक के परिजन बताएंगे की शराब कहां से खरीदी गई है. ये गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए. सबसे पहले ये प्रावधान करें की बिहार में अगर शराबबंदी में एक भी शराब का बॉटल कहीं मिलती है तो नीतीश कुमार इस्तीफा दें.