पटना:बीजेपी के संगठन चुनाव के राज्य प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि शनिवार को शाम 6 बजे प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पार्टी कार्यालय में नामांकन होगा. इस अवसर पर बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार के संगठन चुनाव के आब्जर्वर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और महिला मोर्चा की अध्यक्ष उपस्थित रहेंगी.
वहीं, इस दौरान पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन का चुनाव 28 अगस्त से ही चल रहा है. 22 दिसंबर को इसकी समाप्ति हो जाएगी. संगठन चुनाव के अंतर्गत बूथ लेवल से लेकर जिला लेवल तक संगठन का चुनाव हो चुका है.
'शनिवार को होगा नामांकन'
संगठन चुनाव के राज्य प्रभारी सुरेश रूंगटा ने कहा कि अभी तक प्रदेश में 58000 बूथ, 904 मंडल और 32 जिले के अध्यक्ष का चुनाव हो गया है. पार्टी ने संगठन को बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश में इस तरह बांटकर सभी पदों पर चुनाव कराकर घोषणा कर दी है. अब प्रदेश अध्यक्ष के औपचारिक चुनाव होने हैं. जिसके लिए शनिवार को नामांकन होगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते संगठन चुनाव के राज्य प्रभारी सुरेश रूंगटा 'प्रदेश अध्यक्ष के नाम की होगी घोषणा'
सुरेश रूंगटा ने कहा कि 21 दिसंबर को संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में राज्य परिषद की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा की जाएगी. राज्य परिषद की बैठक में बिहार बीजेपी के सभी विधायक, मंत्री और सांसदों की उपस्थित रहने की संभावना है. वहीं, कुछ जिलों और मंडल के अध्यक्ष जिसके नाम की घोषणा अभी नहीं हो पाई थी, उसकी भी घोषणा राज्य परिषद की बैठक के बाद हो जाएगी.