पटनाः बिहार की राजनीति में बयानबाजियों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा. अब जेडीयू की ओर से संसद का शीतकालीन सत्र छोटा होने का आरोप लगाने पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP state president counter attack on JDU) ने एक के बाद एक ट्वीट कर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही इस मामले में घेरा है. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा है कि जेडीयू का इतिहास रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट: घायलों से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल
संजय जायसवाल ने लगातार ट्वीट कर ललन सिंह को घेराः संजय जायसवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि आज जदयू के प्रवक्ता कह रहे हैं कि संसद का शीतकालीन सत्र छोटा क्यों किया गया? इसका अर्थ है कि वह ललन सिंह जी के निर्णय के विरोध में प्रेस वार्ता कर रहे हैं. इस के बाद फिर उन्होंने दूसरा ट्वीट किया और कहा कि कोई आश्चर्य नहीं होगा कि कुछ दिन में आप यह भी सुने कि वर्तमान जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भी दल से बाहर का रास्ता उनके प्रवक्ताओं ने दिखा दिया.
जेडीयू पर किया पलटवारः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने संसद के शीतकालीन सत्र छोटा होने के जेडीयू के आरोप पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को ही घेरने की कोशिश की. उन्होंने फिर ट्वीट कर बताया कि लोकसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में, मैं और ललन सिंह जी दोनों शामिल थे. सर्वसम्मति से ललन सिंह जी की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि संसद की कार्यवाही 3 दिन पहले ही समाप्त करनी है. इस बैठक में ललन सिंह जी के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं.
ललन सिंह को पहले भी निकाला जा चुका हैः इसके बाद संजय जायसवाल ने संसद सत्र छोटा करने के आरोप के लिए जेडीयू और ललन सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो भी जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है, उसे पार्टी से निकाल दिया जाता है. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष को तो पहले भी पार्टी से निकाला जा चुका है, लेकिन अब लगता है कि फिर से इसकी तैयारी हो रही है.
"जेडीयू का इतिहास रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जो भी इनका राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है. उसे पार्टी से निकाल दिया जाता है. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष को तो पहले भी पार्टी से निकाला जा चुका है, लेकिन अब लगता है कि फिर से इसकी तैयारी हो रही है" -संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी