बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीसरी लहर से निपटने के लिए बिहार BJP का एक्शन प्लान- 'हर बूथ पर तैनात होंगे कोरोना योद्धा' - मंगल पांडे

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) से निपटने के लिए जहां एक तरफ सरकार की तैयारी चल रही है, वहीं बीजेपी भी अपने स्तर में तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने राज्य में हर बूथ पर कोरोना योद्धा (Corona Warrior) तैयार करने का फैसला लिया है.

कोरोना की तीसरी लहर
कोरोना की तीसरी लहर

By

Published : Aug 7, 2021, 6:45 PM IST

पटना:बिहार समेत देशभर में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) ने तबाही मचाई थी. प्रदेश में करीब 9000 लोगों की जानें गईं थीं. ऐसे में संभावित तीसरी लहर (Third Wave of Corona) से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर तो तैयारी चल ही रही है, सत्ताधारी बीजेपी (BJP) ने भी अपने स्तर पर व्यापक तैयारियां कर रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर में ऐसे बचेगी जान? जहां रसोईये के भरोसे हो ऑक्सीजन प्लांट की जिम्मेदारी

बिहार की सत्ता में भागीदार भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. कार्यकर्ताओं को बाकायदा प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि संकटकाल में लोगों की मदद की जा सके.

देखें रिपोर्ट

प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जहां हर जिले से 4 पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO : भीड़ देखिए...महिलाएं वैक्सीन लेने आयी हैं या कोरोना बांटने

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इस बार संसाधन की कोई कमी नहीं होगी. हर प्रखंड में दो हाईटैक एंबुलेंस दिया जा रहा है, जो तमाम सुविधाओं से लैस होगी. उन्होंने कहा कि इस बार ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होने दी जाएगी.

वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पार्टी ने पूरे भारत के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. बिहार में भी 72,783 बूथों पर पार्टी ने हरेक बूथ पर 2 स्वास्थ्य स्वयं सेवक बनाने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details